गौतम गंभीर (Gautam Gambhir): भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज अब समाप्त हो चुकी है और अब दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है. टेस्ट श्रृंखला को भारत ने 2-0 से अपने नाम किया और अब टी-20 सीरीज को भी टीम इंडिया (Team India) अपने नाम करना चाहेगी.
इन दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 मैच 6 अक्टूबर यानी रविवार को ग्वालियर में खेला जाना है. अब इस मैच के जरिए भारत के लिए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) तीन खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका दे सकते हैं. एक साथ टीम इंडिया में 3-3 प्लेयर्स डेब्यू करते हुए नजर आने वाले हैं.
टी-20 सीरीज जीतना चाहेगी टीम इंडिया
अगर इस टी-20 श्रृंखला की बात करें तो इसमें कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, जिसमें जसप्रीत बुमराह से लेकर ऋषभ पंत और मोहम्मद सिराज का नाम शामिल है. ऐसे में इन प्लेयर्स के स्थान पर युवा प्लेयर्स को मौका दिया गया है.
इस कड़ी में युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की वापसी हुई है, जबकि कुछ खिलाड़ियों को पहली बार टीम में चुना गया है. ऐसे में गंभीर (Gautam Gambhir) अपनी कोचिंग में इस सीरीज को अपने नाम करना चाहेंगे.
इन 3 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दे सकते हैं Gautam Gambhir
दरअसल, इस बार टीम इंडिया में युवा प्लेयर्स को भी मौका दिया गया है और इस लिस्ट में जो सबसे पहला नाम है वो है तेज गेंदबाज मयंक यादव का. मयंक को पहली बार भारत की टीम में शामिल किया गया है और उन्हें पहले मैच में गंभीर (Gautam Gambhir) डेब्यू का मौका दे सकते हैं.
मयंक ने आईपीएल 2024 में अपनी गति से सबको हैरान कर दिया था. उनके अलावा युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भी डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. हर्षित ने आईपीएल 2024 में बेहतरीन गेंदबाजी की थी और 19 विकेट अपने नाम किये थे और इसी वजह से उन्हें डेब्यू का मौका मिल सकता है.
मयंक और हर्षित के अलावा युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को भी पदार्पण का मौका गौतम गंभीर दे सकते हैं. इससे पहले भी नितीश को जिम्बाब्वे दौरे पर भारत की टीम में शामिल किया गया था लेकिन वे चोट की वजह से बाहर हो गए थे.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रियान पराग, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा, मयंक यादव.