बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन घोषित! राहुल-रोहित करेंगे ओपनिंग, ईशान किशन विकेटकीपर 1

ईशान किशन (Ishan Kishan): भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) की टीम बहुत जल्द ही एक-दूसरे के आमने-सामने आने वाली हैं. दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है और इस श्रृंखला में हमें कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करते हुए नजर आने वाले हैं, जबकि उनके साथ स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) पारी की शुरुआत कर सकते हैं. यही नहीं विकेटकीपर की भूमिका ईशान किशन (Ishan Kishan) निभा सकते हैं और उनकी भारतीय टीम में वापसी हो सकती है.

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा और केएल राहुल कर सकते हैं ओपनिंग

दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में राहुल पारी की शुरुआत कर सकते हैं. राहुल पिछले कुछ समय से मिडिल ऑर्डर में खेल रहे हैं और वहां पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. ऐसे में कप्तान रोहित उनसे ओपनिंग करा सकते हैं.

तो वहीं इससे पहले रोहित के साथ यशस्वी जायसवाल टेस्ट मैचों में पारी की शुरुआत करते थे लेकिन उन्हें नंबर 3 पर खिलाया जा सकता है. यही नहीं इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में तीसरे नंबर पर बैटिंग की है और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में रोहित राहुल से पारी की शुरुआत करा सकते हैं.

Ishan Kishan कर सकते हैं विकेटकीपिंग

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन घोषित! राहुल-रोहित करेंगे ओपनिंग, ईशान किशन विकेटकीपर 2

बात दें कि टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में संघर्ष करता हुआ नजर आ रहा है. टीम मैनेजमेंट ने कई प्लेयर्स को आजमाया है लेकिन अब तक कोई भी भरोसा नहीं दिखा सका है और ऐसे में किशन (Ishan Kishan) को मौका दिया जा सकता है.

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम से बाहर चल रहे ईशान (Ishan Kishan) की कप्तान रोहित टीम में वापसी करा सकते हैं और उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह भी दे सकते हैं. यही नहीं वे विकेटकीपिंग करते हुए भी नजर आ सकते हैं लेकिन उनके साथ-साथ ऋषभ पंत भी अंतिम गयारह का हिस्सा रह सकते हैं.

दरअसल, इन दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होगी और दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला चेन्नई के एमए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित ग्यारह

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

यह भी पढ़ें: रविचंद्रन अश्विन ने किया अपनी ऑल टाइम IPL टीम का ऐलान, रोहित-कोहली से करवाई ओपनिंग, तो इस खिलाड़ी को बनाया कैप्टन