Semifinal

Semifinal: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने शानदार मुकाबला खेला है. टीम इंडिया ने अपने पहले दो मुकाबले में बांग्लादेश और पाकिस्तान को मात दी है. वहीं अब टीम का अगला लक्ष्य सेमीफाइनल को जीत फाइनल में जगह बनाने पर है. टीम इंडिया इस मुकाबले में भिड़ने के लिए तैयारी में जुट चुकी है.

टीम इंडिया इस मुकाबले में जीत हासिल कर फाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहती है. लेकिन टीम इंडिया के लिए ये रह इतनी आसान भी नहीं होने वाली है. वहीं अब सेमीफाइनल के इस महामुकाबले के लिए चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन का चयन लगभग फाइनल कर दिया है.

पंत को मिलेगा मौका

Semifinal

इस मुकाबले में कई खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. टीम इस मुकाबले में कुछ नए चेहरों को मौका दे सकती है. टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में एक धांसू खिलाड़ी की वापसी होने जा रही है. दरअसल ऐसा माना जा रहा है कि इस बड़े मुकाबले में टीम ऋषभ पंत को मौका दे सकती है. दरअसल ऋषभ पंत ने अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी मुकाबला नहीं खेला है.

टीम को देखते हुए लग रहा है कि सेमीफाइनल के महामुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर ऋषभ पंत को मौका दे सकते हैं. बता दें पंत अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए थे लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक वो अब पहले से ठीक है तो ऐसे में उन्हें मौका मिल सकता है.

अर्शदीप को भी मिल सकता है मौका

वहीं टीम में एक और बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है पंत के अंदर आने के बाद केएल राहुल को इस मुकाबले में आराम दिया जा सकता है. वहीं इस मुकाबले के लिए अर्शदीप को भी टीम में लाया जा सकता है. बता दें अर्शदीप ने भी अभी तक एक भी मुकाबला नहीं खेला है. ऐसे में कप्तान कौर कोच उन्हें इस बड़े मुकाबले में सरप्राइस के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं अगर अर्शदीप टीम में आते हैं तो हर्षित राणा को एक और मुकाबले के लिए बैठाया जा सकता है. और वरुण की जगह अर्शदीप को मौका मिल सकता है.

Semifinal में भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, अर्शदीप.

डिस्क्लेमर – ये महज़ संभावित टीम है, इस दौरे को लेकर आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है.

Also Read : सेमीफाइनल से पहले टीम के लिए आई बुरी खबर, 2 खिलाड़ी चोटिल, अब नहीं खेल पायेंगे SEMIFINAL