T20 World Cup 2024: 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आगाज होने जा रहा है, जिसके बीसीसीआई (BCCI) ने बीते महीने ही टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया था और इसी कड़ी में अब भारत की प्लेइंग 11 भी सामने आ गई है।
खबरों के अनुसार आयरलैंड क्रिकेट टीम (Ireland Cricket Team) के साथ होने वाले मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से ओपनिंग की जिम्मेदारों विराट कोहली (Virat Kohli) के कंधों पर होगी। लेकिन उस प्लेइंग 11 में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को मौका नहीं दिया जाएगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 कैसी होने वाली है।
T20 World Cup में आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया खेलेगी अपना पहला मैच
दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के पहले मैच में अमेरिका और कनाडा एक-दूसरे के आमने सामने होंगी। वहीं टीम इंडिया को अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के साथ खेलना है, जोकि नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग 11 सामने आ गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आयरलैंड के खिलाफ मैच के लिए बोर्ड ने विराट और रोहित से ओपन कराने का फैसला किया है। ताकि संजू सैमसन प्लेइंग 11 में फिट हो सकें। वहीं खराब प्रदर्शन के चलते हार्दिक के जगह शिवम दुबे को मौका दिए जाने की बात कही जा रही है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन इस समय हार्दिक का जैसा प्रदर्शन है वह वाकई ड्राप हो सकते हैं।
आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन
इस सीजन हार्दिक पांड्या ने अब तक कुल 13 मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 18.18 की मामूली औसत और 144.92 के स्ट्राइक रेट से 200 रन निकले हैं। इस दौरान अधिकतर मैचों में वह 10 का आँकड़ा भी नहीं छू सके हैं। साथ ही गेंदबाजी में भी उन्होंने 10.58 की इकोनॉमी से रन लुटाते हुए सिर्फ 11 विकेट लिए हैं। ऐसे में देखना होगा कि आने वाले समय में उनके प्रदर्शन में सुधार आएगा या नहीं।
T20 World Cup 2024 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।