India's playing eleven declared for Adelaide Test with 4 major changes, India will play with these 11 players in day-night test

डे नाईट टेस्ट (Day Night Test): ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज की शुरुआत हो गई है. पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने अभी तक पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के ऊपर बढ़त बना ली है. पर्थ टेस्ट में आगे होने के बावजूद एडिलेड में होने वाले डे नाईट टेस्ट (Day Night Test) मैच में टीम इंडिया अपनी प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव कर सकती है.

डे नाईट टेस्ट में टीम इंडिया का रिकॉर्ड अच्छा है जिसकी वजह से वो ये फैसला ले सकती है. टीम इंडिया ने अब तक तीन पिंक बॉल टेस्ट खेले है जिसमें उन्होंने दो टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की है जबकि एक मैच में उनको हार का सामना करना पड़ा है. एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम जल्द ही प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर सकती है.

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा की हो सकती है वापसी

4 बड़े बदलाव के साथ एडिलेड टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन घोषित, डे-नाईट टेस्ट में इन 11 खिलाड़ियों के साथ खेलेगा भारत 1

आपको बता दें कि, टीम के कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट में पारिवारिक कारणों की वजह से ऑस्ट्रेलिया नहीं गए थे इसलिए वो पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल सकें थे लेकिन अब वो दूसरे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया पहुँच सकते है. जिसके कारण वो दूसरे टेस्ट मैच में भारत की अगुवाई करते हुए दिखेंगे. वहीँ बुमराह ने पर्थ टेस्ट में अच्छी कप्तानी की थी लेकिन रोहित के आने के बाद वो ही कप्तानी करते हुए दिख सकते है.

शुभमन गिल कर सकते हैं डे नाईट टेस्ट में वापसी

वहीँ टीम इंडिया के टॉप आर्डर के बल्लेबाज शुभमन गिल भी प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे. लेकिन उनके दूसरे टेस्ट से पहले फिट होने की सम्भावना जताई जा रही है और अगर ऐसा होता है तो वो दूसरे टेस्ट में वापसी कर सकते है. गिल अपने नंबर तीन स्थान पर ही आएंगे वो देवदत्त पडिकल की जगह टीम में खेलते हुए दिख सकते है. देवदत्त ने पर्थ टेस्ट की पहली पारी में अपना खाता भी नहीं खोला था जिसकी वजह से उन्हें टीम से ड्राप किया जा सकता है.

रविंद्र जडेजा को डे नाईट टेस्ट में मिल सकता है मौका

टीम में एकलौते स्पिन गेंदबाज के रूप में शामिल किये ऑलराउंडर वाशिंगटन सुन्दर का भी प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. वो गेंद और बल्ले दोनों से प्रदर्शन करने में नाकामयाब साबित हुए है जिसकी वजह से उन्हें टीम से हटाकर अनुभवी स्पिन गेंदबाजों रविंद्र जडेजा और अश्विन में से किसी एक को टीम में शामिल किया जा सकता है. जडेजा का ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड भी अच्छा है इसलिए उन्हें अगले मैच में तरजीह दी जा सकती है.

Advertisment
Advertisment

एडिलेड टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, नितीश रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी

Also Read: बॉर्डर-गावस्कर के बाद ये 2 दिग्गज खिलाड़ी हमेशा के लिए करेंगे संन्यास का ऐलान, दोनों ने अपने देशों के लिए झटके जमकर विकेट