ऑस्ट्रेलिया से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में करारी हार झेलने के बाद भारतीय टीम अब अपने फैंस को खुशी देने के लिए मैदान पर उतरने को तैयार है। 22 जनवरी को भारत और इंग्लैंड के बीच 5 T20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों की सीरीज का पहला मुकाबला शुरू होगा। इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है टीम की कमान विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के हाथों में दी गई है।
तो वहीं अक्षर पटेल को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। कैसी होगी 22 जनवरी को कोलकाता की ईडन गार्डन्स में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन। चलिए आपको बताते हैं।
विस्फोटक बल्लेबाजी से होगी शुरूआत
टीम इंडिया ने पिछली सीरीज में साउथ अफ्रीका को साउथ अफ्रीका में जाकर मात दी। तो वहीं उससे पहले अपने घर में बांग्लादेश को पटखनी दी। इन दोनों ही सीरीज में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज और रेड हॉट फॉर्म में चल रहे संजू सैमसन ने शतक जमाया था। इंग्लैंड के खिलाफ भी संजू प्लेइंग इलेवन में ओपनिंग करते दिखेंगे।
उनके साथ बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा नजर आएंगे। तीसरे नंबर पर लगातार दो शतक जड़ चुके तिलक वर्मा नजर आएंगे, तो वहीं चौथे नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव दिखेंगे। तो वहीं प्लेइंग इलेवन में पांचवे नंबर रिंकू सिंह की भी जगह लगभग पक्की है।
ऑल राउंडर्स की होगी भरमार
इंग्लैंड के खिलाफ पहले T20 मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में विस्फोट बल्लेबाजी के साथ ऐसे खिलाड़ियों को भी मौका मिलेगा. जो बाॅल और बल्ला दोनों से ही तहलका मचाने में सक्षम है। मुकाबले में छठवें नंबर पर हार्ड हिटिंग हार्दिक पांड्या नजर आएंगे। तो सातवें नंबर पर उप-कप्तान अक्षर पटेल नजर आ सकते हैं। तो आंठवे पर वाशिंगटन सुंदर खेलते देख सकते हैं।
तगड़ी होगी गेंदबाजी
इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया के T20 स्पेशलिस्ट वरुण चक्रवर्ती भी टीम में नजर आ सकते हैं। तो वर्ल्ड कप 2023 के बाद वापसी कर रहे हैं मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह के साथ तेज गेंदबाजी की कमान संभालते देख सकते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले T20 मुकाबले की में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवार्थी, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।