India vs Australia Boxing Day Test Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मैच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच (Boxing Day Test Match) होने वाला है, जोकि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस समय यह सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। इस वजह से चौथे मैच में कप्तान रोहित शर्मा बढ़त बनाने के लिए एक अलग प्लेइंग 11 के साथ उतर सकते हैं।
मौजूदा जानकारी के अनुसार बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच (Boxing Day Test Match) में भारत की प्लेइंग 11 में शुभमन गिल, रविंद्र जड़ेजा और आकाशदीप खेलते दिखाई नहीं देंगे। खबरों के अनुसार तीन अन्य खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह 3 खिलाड़ी कौन हैं, जिन्हें मौका मिल सकता है।
Boxing Day Test Match के लिए हो सकता है प्लेइंग 11 में बदलाव
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच (Boxing Day Test Match) में भारतीय टीम अलग प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है। खबरों के अनुसार इस मैच में शुभमन गिल, रविंद्र जड़ेजा और आकाशदीप खेलते दिखाई नहीं देंगे। रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार इनकी जगह अभिमन्यु ईश्वरन, वाशिंगटन सुन्दर और प्रसिद्ध कृष्णा खेलते दिखाई दे सकते हैं।
ईश्वरन, सुन्दर और कृष्णा की हो सकती है एंट्री
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार 26 दिसम्बर से होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच (Boxing Day Test Match) में अभिमन्यु ईश्वरन, वाशिंगटन सुन्दर और प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया जा सकता है। लेकिन रिपोर्ट्स में इसके पीछे का कारण नहीं बताया गया है।
हालांकि अगर ऐसा होता है तो भारत को फायदा हो सकता है। चूंकि इस समय गिल लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। वहीं जडेजा और आकाशदीप ने भी केवल एक मैच खेला है। इस पुरे सीरीज में अब तक गिल ने महज 60 रन बनाए हैं, जोकि उम्मीद से काफी खराब है।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा।
नोट : बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक तौर पर चौथे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11 का ऐलान नहीं किया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्लेइंग 11 में बदलाव होने के 100 फीसदी आसार दिखाई दे रहे हैं।