Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले कानपुर टेस्ट के लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) तैयारियों में लगे हुए हैं। वहीं, टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के अभी से प्लानिंग शुरू कर दी है। कीवियों के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज टीम इंडिया के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है।

IND vs NZ सीरीज में ऐसी टीम बना सकते हैं Gautam Gambhir 

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन हुई फिक्स, कोच गंभीर इन 11 खिलाड़ियों को देंगे मौका 1

Advertisment
Advertisment

हेड कोच गौतम गंभीर अभी से भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के लिए प्लानिंग करने लगे हैं। टीम में नए और अनुभवी खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को साबित करने का अवसर मिल सकता है, जिससे भविष्य की टीम मजबूत बनेगी। वहीं, अनुभवी खिलाड़ियों का अनुभव टीम को स्थिरता और संतुलन प्रदान करेगा। बल्लेबाजी में नए खिलाड़ियों को शीर्ष क्रम में आजमाया जा सकता है, जबकि मध्य क्रम में अनुभवी खिलाड़ियों की मौजूदगी से टीम को मजबूती मिलेगी। गेंदबाजी में तेज और स्पिन विभाग में संतुलन बनाने के लिए अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का मिश्रण देखने को मिल सकता है।

पहले टेस्ट मैच में Jasprit Bumrah को मिल सकता है आराम

भारत बनाम न्यूजीलैंड के पहले टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है। जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के लिए काफी अहम भूमिका निभाते हैं। ऐसे में टीम इंडिया उनके फिटनेस को लेकर कोई समझौता नहीं करना चाहती है और उन्हें आराम देने का फैसला कर सकती है। उनकी जगह मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया जा सकता है।

ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन

पहले टेस्ट मैच में गौतम गंभीर प्लेइंग इलेवन में दो तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर को मौका दे सकते हैं। उनका यह फैसला आगामी बॉर्डर-गावस्कर ऑस्ट्रेलिया दौरे को ध्यान में रखकर हो सकता है।

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, रवि अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: बिग ब्रेकिंग: कानपुर टेस्ट से पहले 35 साल के खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, बोला ‘मैं अभी कभी नहीं खेलूँगा…’