दूसरे टी20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन हुई फिक्स! 4 मैच विनर्स खिलाड़ियों को जगह नहीं 1

IND vs ENG: इंग्लैंड टीम अभी भारत के दौरे पर आई है। जहां, इंडिया और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। 22 नवंबर को सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन के मैदान पर खेला गया। जिसमें भारतीय टीम को 7 विकेट से जीत मिली और टीम अब 1-0 की बढ़त बना ली है।

इंडिया और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच अब सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला चेन्नई के मैदान पर 25 जनवरी को खेला जाएगा। जिसमें टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11 किस प्रकार हो सकती है। आज हम इस पर चर्चा करेंगे।

दूसरे टी20 में नहीं होंगे कोई बदलाव!

दूसरे टी20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन हुई फिक्स! 4 मैच विनर्स खिलाड़ियों को जगह नहीं 2

पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। जिसके चलते अब दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है। जबकि टीम ने शानदार जीत हासिल की है। इसलिए हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार प्लेइंग 11 में बदलाव नहीं करना चाहेंगें।

भारतीय टीम की स्पिन गेंदबाजी कोलकाता के मैदान पर शानदार रही है। जिसके चलते अब चेन्नई की पिच पर भी स्पिनरों को काफी मदद मिल सकती है। वरूण चक्रवर्ती ने पहले टी20 मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की। जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया।

4 मैच विनर होंगे बाहर

इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में 15 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। जिसके चलते अब चेन्नई टी20 मैच में 4 खिलाड़ियों को बेंच पर बैठना पड़ेगा।

चेन्नई टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, ध्रुव जुरेल और हर्षित राणा को मौका मिलना मुश्किल लग रहा है। हालांकि, ये 4 खिलाड़ी भी टीम इंडिया के लिए मैच विनर खिलाड़ी हैं। क्योंकि, टी20 फॉर्मेट में इन चारों खिलाड़ियों ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है।

IND vs ENG दूसरे टी20 के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।

Also Read: सरप्राइज…सरप्राइज…सरप्राइज…एबी डिविलियर्स करने जा रहे क्रिकेट के मैदान पर वापसी, RCB फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी