Champions Trophy

Champions Trophy: आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का आगाज बहुत जल्द होने वाला है। क्रिकेट फैंस इस टूर्नामेंट का बेसब्री का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन इस टूर्नामेंट से पहले ऑस्ट्रेलिया में मिली हार और भारत की लगातार फ्लॉप बल्लेबाजी ने सबको चिंता में डाल दिया है। इस टूर्नामेटं के लिए बल्लेबाजों के फॉर्म में आना होगा। ताकि टीम अपनी पूरी ताकत के साथ चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा बने।

इस टूर्नामेंट में एक बार फिर से रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं। तो आईए जानते हैं इस टूर्नामेंट के लिए क्या हो सकती है भारत की संभावित प्लेइंग-

जायसवाल-रोहित कर सकते हैं ओपनिंग

चैंपियंस ट्रॉफी की भारत की प्लेइंग इलेवन आई सामने, जायसवाल-रोहित ओपनिंग, नंबर-3-4-5 पर कोहली-अय्यर-पंत 1

19 फरवरी से शुरु होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की ओपनिंग पार्टनरशिप देखना बहुत दिलचस्प होगा। बता दें रिपोर्ट्स आ रही है कि इस टूर्नामेंट के लिए भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को उनका वनडे डेब्यू मिल सकता है और उनके साथ एक बार फिर से कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। जासवाल ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी की है। बता दें BGT में जायसवाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस सीरीज में 391 रन बनाए थे।

नंबर 3-4-5 पर कोहली-अय्यर-पंत?

अब अगर टीम में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की बात की जाए तो वहां विराट कोहली खेलते दिखाए दे सकते हैं। उनके बाद नंबर 4 के लिए श्रेयस अय्यर बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। नंबर 5 पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत खेलते दिखाई दे सकते हैं। बता दें इन खिलाड़ियों में श्रेयस अय्यर घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार बल्लेबाजी करने नजर आ रहे हैं। उनके अलावा अगर पंत और कोहली की बात की जाए तो उन्हें अपने फॉर्म में वापसी करनी होगी ताकि वह पिछले आईसीसी टूर्नामेंट की तरह इस टूर्नामेंट में भी धमाल मचा सकें।

Champions Trophy के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।

Disclaimer: बता दें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम का अभी तक ऐलान नहीं हुआ है। टूर्नामेंट को शुरु होने में लगभग एक महीने का समय बचा है जिस कारण बीसीसीआई जल्द ही इसकी घोषणा कर सकती है। 

यह भी पढ़ें: BGT खत्म होते ही इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया फिक्स! रोहित फिर कप्तान, जायसवाल-रेड्डी का डेब्यू