Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अब बहुत कम दिन बचे हैं। महीने बाद शुरु हो रहे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई ने कल टीम का ऐलान कर दिया है, जिसके बाद से कई खिलाड़ियों का टीम में ना होना बहस का कारण बन रहा है।
हालांकि, भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है, जिसके लिए आज हम अपने इस आर्टिकल में प्लेइंग 11 बताने वाले हैं। तो आईए जानते हैं इस सीरीज के लिए क्या हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन-
बुमराह नहीं होंगे प्लेइंग 11 का हिस्सा!
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भले ही टीम का ऐलान हो चुका है लेकिन टूर्नामेंट के कुछ मुकाबले में टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह खेलते नहीं दिखाई देंगे। उन्हें शुरुआती कुछ मैचों से बार किया जाएगा। बता दें जसप्रीत बुमराह चोटिल हैं जिस कारण चैंपियंस ट्रॉफी के शुरुआती मैचों से बाहर किया जा सकता है।
अभी भी बुमराह के पूरी तरह से फिट होने पर बड़ा सवाल है, जिस कारण मैनेजमेंट शुरुआती मैच में ही उन्हें मैदान पर उतार कर कोई जल्दबाजी और गलती नहीं करना चाहेगी, क्योंकि उसके आगे टीम को अपना बेस्ट होना होगा।
मैनेजमेंट की पहली पसंद नहीं हैं पंत
बता दें विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी टूर्नामेंट के प्लेइंग इलेवन में नजर नहीं आएंगे क्योंकि उन्हें टीम में बैकअप के तौर पर रखा गया है। बोर्ड और मैनेजमेंट की पहली पसंद पंत नहीं बल्कि केएल राहुल है। रिपोर्ट आ रही है कि पंत को नहीं बल्कि केएल राहुल को टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी। केएल राहुल का वर्ल्ड कप 2023 बहुत शानदार गया था। उसमें राहुल ने बेहद शानदार बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग की थी, जिसके बाद इस टूर्नामेंट में वही प्लेइंग इलेवन में नजर आएंगे।
Champions Trophy के भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगट सुंदर , कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।