England ODI Series

England ODI Series: भारत और इंग्लैंड के बीच कल से टी20 की लड़ाई शुरु होने वाली है जिसके लिए दोनों टीमें अब तैयार हैं। इसके बाद टीम को वनडे सीरीज भी खेलना है। दोनों टीमों ने अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है।

इस वनडे सीरीज के लिए रिपोर्ट आ रही है कि रोहित शर्मा और शुभमन गिल सलामी बल्लेबाजी की कमान संभाल सकते हैं। साथ ही विराट कोहली,केएल राहुल और ऋषभ पंत भी प्लेइंग इलेवन में दिखाई देंगे। तो आईए  जानते हैं कि इस वनडे सीरीज के लिए क्या हो सकती  है भारत की प्लेइंग-

रोहत-गिल संभालेंगे सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी

इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन आई सामने, रोहित-गिल ओपनर, नंबर-3-4-5 कोहली, राहुल-पंत 1

भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज की शुरुआत चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले 6 फरवरी से होने वाली है। इस सीरीज में भारत की ओर से टीम के कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। रोहित और शुभमन की जोड़ी इस सीरीज में भी ओपनिंग करती नजर आएंगी।

दोनों की जोड़ी ने पहले भी टीम के लिए ओपनिंग की है। बता दें यह सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी के नजरिए से बहुत महत्वपूर्ण है। जिस कारण कप्तान इस सीरीज में चैंपियंस ट्रॉफी में उतारने वाली प्लेइंग इलेवन ही मैदान पर उतारेंगे। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इन दोनों की जोड़ी ने खूब धमाल मचाया था।

नंबर-3-4-5 कोहली-राहुल-पंत संभालेंगे मध्यक्रम

इंग्लैंड के खिलाफ इस वनडे सीरीज में अगर भारत के मध्यक्रम बल्लेबाजी की बात  की जाए तो वह बहुत ही मजबूत है। इस सीरीज में नंबर तीन पर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, नंबर चार पर केएल राहुल और नंबर पांच पर टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत खेलते नजर आएंगे।

ये तीनों बल्लेबाज टीम के मध्य क्रम में बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके बाद अगर गेंदबाजी की बात की जाए तो जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव को गेंदबाजी की जिम्मेदारी दी जाएगी।

England ODI Series के लिए भारत की संभावित प्लेइंग

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।

Disclaimer: इंग्लैंड सीरीज के खिलाफ सीरीज के लिए भारत और इंग्लैंड दोनों टीमों का ऐलान हो चुका है लेकिन अभी इनके लिए प्लेइंग इलेवन की घोषणा नहीं हुई है। लेकिन इस मुकाबले के लिए लगभग यह प्लेइंग इलेवन चुनी जा सकती है।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड सीरीज में नहीं चले ये 3 खिलाड़ी, तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम से निकाले जाएंगे बाहर