India's playing eleven for Perth Test was announced 3 days in advance, these 11 players got a golden opportunity

पर्थ टेस्ट: 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और इंडिया (AUS vs IND) के बीच खेला जाना है। पहले मुकाबले की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। पहले टेस्ट मैच का इंतजार सभी फैंस को है। क्योंकि, ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच हमेशा से ही टेस्ट मुकाबले शानदार होते हैं।

जिसके चलते पर्थ टेस्ट मैच में अब किन-किन खिलाड़ियों को मैदान पर उतरने का मौका मिलेगा। यह देखने वाली बात होगी। वहीं, पर्थ टेस्ट मैच शुरू होने में अभी 3 दिन का समय बचा हुआ है। लेकिन इस बीच पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है। इस पर बड़ा अपडेट सामने आया है।

Advertisment
Advertisment

नितीश रेड्डी को मिल सकता है डेब्यू का मौका

पर्थ टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का 3 दिन पहले ही हुआ ऐलान, इन 11 खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका 1

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के स्क्वाड में युवा ऑलराउंडर नितीश रेड्डी को भी मौका दिया गया है। नितीश रेड्डी का प्रदर्शन घरेलु क्रिकेट और आईपीएल में शानदार रहा है। जिसके चलते उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल किया गया है। जबकि अब नितीश रेड्डी के लिए पर्थ टेस्ट बेहद ही खास साबित हो सकता है। क्योंकि, नितीश रेड्डी को पर्थ टेस्ट मैच में डेब्यू करने का मौका दिया जा सकता है।

गिल और जायसवाल करेंगे ओपन

पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया की तरफ से युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को ओपन करने का मौका मिला है। क्योंकि, रोहित शर्मा पहले टेस्ट मुकाबले में नहीं खेलेंगे। जिसके चलते पर्थ टेस्ट में गिल और जायसवाल टीम इंडिया के लिए ओपन कर सकते हैं।

जबकि इसके अलावा टीम इंडिया की प्लेइंग में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल को मौका मिला है। जबकि स्पिन ऑलराउंडर में रविंद्र जडेजा या वाशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है। दरअसल, आपको बता दें कि, यह टीम कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने चुनी है।

Advertisment
Advertisment

पर्थ टेस्ट मैच के लिए रवि शास्त्री द्वारा चुनी गई टीम इंडिया की प्लेइंग 11

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा/वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज।

Also Read: 4,4,4,4,4,4,4,4…… कराची की धरती में पाकिस्तानी बल्लेबाज ने मचा डाली तबाही, खेली 499 रन की ऐतिहासिक पारी, जड़ डाले 64 चौके