पुणे टेस्ट: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलरू के मैदान पर खेला जा रहा है। बेंगलरू टेस्ट बेहद ही रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। क्योंकि, पहली पारी में 356 रनों से पिछड़ने के बाद टीम इंडिया ने शानदार वापसी की है और दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 344 रन बना ली है और अब महज 12 रन ही पीछे है।
जबकि बता दें कि, सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला पुणे के मैदान पर खेला जाना है। ऐसा माना जा रहा है कि, पुणे टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में हमें 2 बदलाव देखने को मिल सकते हैं। क्योंकि, पहले टेस्ट मैच में शुभमन गिल और आकाश डदीप को जगह नहीं मिली। जिसके चलते अब इन दोनों खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है।
पुणे टेस्ट में हो सकती है गिल और आकाश दीप की वापसी
बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया के 2 युवा खिलाड़ी शुभमन गिल और आकाश दीप का प्रदर्शन शानदार रहा था। लेकिन पहले टेस्ट मैच में चोट के चलते शुभमन गिल को खेलने का मौका नहीं मिल।
लेकिन 24 अक्टूबर से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल की वापसी तय मानी जा रही है। जबकि तेज गेंदबाज आकाश दीप भी पुणे टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। आकाश दीप ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में शानदार गेदबाजी की थी और गिल ने शतक भी लगाया था।
यह 2 खिलाड़ी हो सकते हैं बेवजह बाहर
बता दें कि, पहले टेस्ट मैच में शानदार शतक ठोकने वाले युवा बल्लेबाज सरफराज खान को दूसरे टेस्ट मैच से बाहर किया जा सकता है। क्योंकि, सरफराज खान पहले टेस्ट मैच में शुभमन गिल की जगह खेल रहे हैं।
जिसके चलते गिल की वापसी के चलते सरफराज खान को प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। जबकि इसके अलावा स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव को दूसरे टेस्ट मैच में जगह नहीं मिल सकती है। क्योंकि, पुणे टेस्ट मैच में तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिल सकती है। जिसके चलते कुलदीप को बाहर कर आकाश दीप को मौका दिया जा सकता है।
पुणे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।