Champions Trophy

Champions Trophy: 2 दिन में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का विजेता मिलने वाला है। 9 मार्च को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेलना जाना है। 9 मार्च को होने वाले इस फाइनल मुकाबले के लिए भारत मुकाबले के लिए फैंस की निगाहें भारत की प्लेइंग पर टिकी है।

भारत 12 साल बाद इस टूर्नामेंट में एक बार फिर से ट्रॉफी अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी। इस कारण कप्तान रोहित शर्मा अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेंगे। फाइनल से पहले रिपोर्ट आ रही है कि वरुण चक्रवर्ती, केएल राहुल और मोहम्मद शमी को फाइनल मुकाबले में जगह नही मिलेगी जोकि हैरान करने वाला है।

क्या फाइनल मुकाबले में नहीं दिखेंगे चक्रवर्ती-केएल-शमी?

Rahul-Shami-Varun

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को होना है। बता दें इस टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान होने के बाद से ही कुछ दिग्गजों ने अपनी टीम प्लेइंग इलेवन का ऐलान करना शुरु कर दिया था।

बता दें भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना ने टीम के ऐलान के बाद अपनी प्लेइंग इलेवन बनाई थी। जिसमें उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती को प्लेइंग में जगह नहीं दी है। रैना का शमी को प्लेइंग में जगह ना देना चौकाने वाला था।

शमी-वरुण ने टूर्नामेंट में किया धांसू प्रदर्शन

रैना ने शुरु में भले ही तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती को अपनी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी थी लेकिन जब उन्हें प्लेइंग में खेलने का मौका मिला तो उन्होंने अपने धांसू प्रदर्शन से सबका मुंह बंद करवा दिया।

सेमीफाइनल के मुकाबले में वरुण ने ट्रेविस हेड का विकेट लेकर यह दिखा दिया कि उन्हें क्यों फाइनल मैच की प्लेइंग मैच में जगह मिलनी चाहिए। इतना ही नहीं उन्होंने इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले ही मैच में फाइफर लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर दिया था। वरुण ने टूर्नामेंट की 2 मचै में 7 विकेट लिए हैं। वहीं मोहम्मद शमी 4 मैच में 8 विकेट लिए हैं।

सुरेश रैना की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह।

यह भी पढ़ें: इन 3 खिलाड़ियों के लिए चैंपियंस ट्रॉफी बनी काल, तबाह और बर्बाद हो गया करियर, अब कभी नहीं पहनेंगे अपने देश की जर्सी