INDIA: भारतीय टीम (Team India) को BGT के बाद अब इंग्लैंड के साथ टी20 और वनडे सीरीज खेलना है। जिसके लिए अब टीम अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। इस टी20 सीरीज के लिए भारत की सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल को मिलेगी।
22 जनवरी से इंग्लैंड टीम भारत दौरे पर होगी। जिसमें टीम को उनके साथ 5 टी20 मैच खेलने हैं। बता दें टीम इंडिया ने पिछले साल नवंबर में साउथ अफ्रीका के साथ 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली थी जिसमें भारत ने अफ्रीका टीम को 3-1 से हराया था। इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज के लिए कुछ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया-
संजू और यशस्वी करेंगे ओपनिंग!
बता दें 22 जनवरी से होने वाले टी20 सीरीज के लिए रिपोर्ट्स आ रही है कि उसमें टीम के सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को सौंपी जा सकती है। बता दें दोनों ही खिलाड़ी मौजूदा समय में बहुत ही शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। संजू ने पिछले साल टी20 मुकाबले में एक के बाद एक शतक जड़कर सबको अपना फैन बना लिया था।
वहीं अगर यशस्वी जायसवाल की बात की जाए तो उन्होंने भी टी20 फॉर्मेट में डेब्यू कर लिया है और हाल ही में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी का परिचय दिया है। दोनों बल्लेबाजों की फॉर्म के आधार उन्हें सीरीज के पहले मैच में ओपन करने का मौका दिया जा सकता है।
नंबर 3-4-5 पर गिल-सूर्या-हार्दिक आ सकते हैं नजर
जनवरी में होने वाले इंग्लैंड के टी20 सीरीज के लिए अगर मिडिल ऑर्डर की बात की जाए तो सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि इस सीरीज में नंबर 3 शुभमन गिल बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं साथ ही उनके बाद नंबर 4 पर कप्तान सूर्यकुमार यादव को बल्लेबाजी की जिम्मेदारी दी जा सकती है। नंबर 5 पर हार्दिक पांड्या खेलते दिखाई देंगें।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 के लिए INDIA की संभावित प्लेइंग 11
संयू सैमयसन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रियान पराग, अर्शदीप सिंह, रवी बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती।
Disclaimer: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए अभी तक टीम का ऐलान नहीं किया गया है हालांकि बहुत ही जल्द इसका ऐलान हो सकता है। बीसीसीआई एक-दो दिन में टीम की घोषणा कर सकती है। लेखक की बनाई संभावित टीम है।
यह भी पढ़ें: मिचेल मार्श के पिता की पर्थ के मैदान पर आई आंधी, जड़ा 355 रन का तूफानी तिहरा शतक, ठोक डाले 53 चौके 2 छक्के