इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज 22 जनवरी से खेली जानी है। सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला जाना है। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। इस टी20 सीरीज में कुछ खिलाड़ियों की वापसी हुई तो कुछ प्लेयरों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे और उपकप्तान की जिम्मेदारी अक्षर पटेल को सौंपी गई है। वहीं, टीम के स्क्वाड का चयन होते ही अब कोलकाता में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। इस पर चर्चा तेज हो गई है।
अभिषेक-संजू करेंगे ओपन
टीम इंडिया ने पिछली टी20 सीरीज साउथ अफ्रीका के साथ खेली थी। जिसमें अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने ओपन किया था। इन दोनों खिलाड़ियों ने बांग्लादेश के बाद अफ्रीका के खिलाफ भी टी20 सीरीज में टीम इंडिया का शानदार शुरुआत दिलाई।
जिसके चलते अब इंग्लैंड के खिलाफ भी यही दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए ओपन करते हुए नजर आ सकते हैं। संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने अबतक सलामी बल्लेबाज बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है।
मिडिल आर्डर में खेलेंगे तिलक, सूर्या और रिंकू
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में तिलक वर्मा नंबर 3 पर खेल सकते हैं। क्योंकि, तिलक वर्मा ने अफ्रीका के खिलाफ नंबर 3 पर खेलते हुए शानदार शतक लगाया था। जिसके चलते कप्तान सूर्यकुमार यादव नंबर 4 पर खेलेंगे।
जबकि इसके अलावा ताबड़तोड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह नंबर 5 पर खेल सकते हैं। वहींम इसके बाद ऑलराउंडर अक्षर पटेल और हार्दिक पंड्या नंबर 6 और 7 पर खेलते हुए दिख सकते हैं। जबकि इसके अलावा टीम इंडिया 1 स्पिनेर वरुण चक्रवर्ति और 3 तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मोहम्मद शमी के साथ खेल सकती है।
कुछ इस प्रकार हो सकती हा भारत की प्लेइंग 11
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ति, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मोहम्मद शमी।