Ind vs Eng 1st T20: करीब दो महीनों के लम्बे इंतज़ार के बाद एक बार फिर भारतीय टी20 टीम मैदान पर उतरने जा रही है। भारतीय टीम 22 जनवरी से इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला टी20 मुकाबला खेलते दिखाई देगी। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा और इसमें युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा डेब्यू करते दिखाई दे सकते हैं। वहीं रिंकू सिंह को प्लेइंग 11 से ड्राप किया जा सकता है। तो आइए जानते हैं कि कोलकाता टी20 के लिए भारत की प्लेइंग 11 कैसी होगी।
पहले टी20 में डेब्यू कर सकते हैं हर्षित राणा
मालूम हो कि हर्षित राणा ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट खेले थे और उसमें 4 विकेट लिए थे। अब वह इंग्लैंड के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू करते दिखाई दे सकते हैं। उनके साथ ही साथ मोहम्मद शमी भी भारत की ओर से खेलते दिखाई दे सकते हैं, जोकि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से भारत के लिए एक भी टी20 मैच नहीं खेले हैं।
हर्षित और शमी के साथ तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है। हालांकि मिडिल ऑर्डर में रिंकू सिंह का खेलते दिखाई दे पाना काफी मुश्किल है।
रिंकू सिंह हो सकते हैं ड्राप
बता दें कि इस समय भारतीय टी20 टीम का मिडिल ऑर्डर काफी स्ट्रांग दिखाई दे रहा है, जिस वजह से रिंकू सिंह ड्राप हो सकते हैं। इस समय मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या और नितीश रेड्डी जैसे स्टार खिलाड़ी भरे पड़े हैं और इन्हीं खिलाड़ियों को पहले मौका मिल सकता है। इंग्लैंड के खिलाफ बतौर स्पिनर अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती भी खेलते दिखाई दे सकते हैं। हालांकि मैच और पिच की सिचुएशन के अनुसार अंतिम मौके पर प्लेइंग 11 में कई अन्य बदलाव हो सकते हैं।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11
संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, नितीश रेड्डी, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती।
इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, हर्षित राणा और ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।
यह भी पढ़ें: रिंकू सिंह इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर! नहीं खेलेंगे एक भी मैच, ये तगड़ा बल्लेबाज करेगा रिप्लेस