IND vs ENG

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) को 6 फरवरी से वनडे सीरीज खेलना है, सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में विदर्भ क्रिकेट एसोसिएश स्टेडियम में खेला जाना है। सीरीज का दूसरा मुकाबला कटक और तीसरा अहमदाबाद में खेला जाएगा।

ये सीरीज दोनों ही टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इसके बाद दोनों टीमों को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जाना है। सीरीज के शुरु होने से पहले हम आपको इस आर्टिकल में भारत की सीरीज के पहले मैच की प्लेइंग के बारे में बताने वाले हैं।

रोहित-गिल कर सकते हैं ओपनिंग

Rohit-Gill

बता दें भारत बनाम इस सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा और बल्लेबाज शुभमन गिल ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं। बता दें साल 2023 में हुए वनडे वर्ल्ड में इन दोनों की जोड़ी बहुत ही शानदार रही थी। मैनेजमेंट और फैंस एक फिर से दोनों से उसी तरह की ओपनिंग साझेदारियों की उम्मीद करेंगी।

बता दें शुभमन टीम का हिस्सा हैं, जिस कारण यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग में मौका नहीं मिलेगा। हां अगर गिल चोटिल होते हैं या वह आउट ऑफ फॉर्म होते हैं तो उनकी जगह टीम में जायसवाल को डेब्यू दिया जा सकता है।

नंबर 3-4-5 पर ये खिलाड़ी आएंगे नजर

इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन की अगर हम बात करें तो उसमें नंबर की जिम्मेदारी एक बार फिर विराट कोहली के कंधों पर सौंपी जाएगी। वहीं नंबर 4 की बात की जाए तो उसमें श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। उनके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को नंबर पांच पर जगह मिल सकती है। इन खिलाड़ियों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत का मिडिल ऑर्डर काफी मजबूत नजर आ रहा है।

IND vs ENG में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, ।

Disclaimer: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच के लिए अभी तक प्लेइंग इलेवन का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन नागपुर में इंग्लैंड के सामने उतरने वाली टीम कुछ ऐसी ही नजर आ सकती है।

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के साथ 3 ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार! गिल (कप्तान), जायसवाल, कोहली, बुमराह, केएल….