INDIA: भारतीय टीम को 26 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज का चौथा मैच खेलना है। मेलबर्न टेस्ट में दोनों टीमें अपने सर्वश्रेष्ठ टीम और खिलाड़ियों के उतरेगी। ताकि टीमें बचे हुए मैच को अपने पक्ष में करने में सफल रहे हैं।
हालांकि इसी बीच भारतीय टीम से जुड़ी खबरें आ रही हैं कि टीम के खिलाड़ी नितीश रेड्डी, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप अगले टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं। संभावना जताई जा रही है कि अगले टेस्ट में इन खिलाड़ियों का खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।
अगले टेस्ट से रेड्डी-सिराज-आकाशदीप की हो सकती है छुट्टी
भारतीय टीम को 26 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में अगला टेस्ट मैच खेलना है। इस मैच से जुड़ी कुछ खबरें आ रही है। रिपोर्टस आ रही हैं कि युवा खिलाड़ी नितीश रेड्डी, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और आकाश दीप की अगले टेस्ट के लिए छुट्टी हो सकती है।
बता दें कि सिराज को लेकर खबर थी कि वह चोटिल हैं जिसके बाद शायद ही वह अगला मैच खेले और उनके अलावा मैनेजमेंट टीम में ऐसे खिलाड़ियों को शामिल करना चाहेगी जोकि टीम के लिए विकेट निकाल सकें।
ये खिलाड़ी करेंगे रिप्लेस
टीम में इन खिलाड़ियों की जगह मैनेजमेंट 3 युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकती है। उनमें हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा और ऑफ स्पिनर के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल हुए तनुश कोटियान का नाम शामिल हो सकता है।
बता दे कि नितीश रेड्डी बल्ले से तो थोड़ बहुत योगदान करते हैं लेकिन वह विकेट निकालने में असफल रहे हैं। जिस कारण कोटियान से उन्हें रिप्लेस कर सकती है। कप्तान रोहित अगले टेस्ट में कोई भी गलती नहीं करना चाहेंगे और मैच को जीतने की पूरी कोशिश करेंगे।
मेलबर्न टेस्ट के लिए INDIA की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, तनुश कोटियान, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा।
Disclaimer: टीम इंडिया को BGT का अगला मैच मेलबर्न में खेलना है जिसके लिए यह लेखक द्वारा लिखी संभावित टीम है। अभी इस टेस्ट के लिए टीम का ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि मैच को शुरु होने में केवल 2 दिन ही शेष है तो जल्द ही टीम की घोषणा हो सकती है।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई जानें के लिए इन 15 भारतीय खिलाड़ियों के नाम आ रहे सामने! रोहित-कोहली-बुमराह-पंत सब शामिल