Champions Trophy

Champions Trophy में टीम इंडिया ने खूब धमाल मचाया है. टीम इंडिया के बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ दोनों ही अभी तक के सभी मुक़ाबले में धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं. भारत ने अब तक अपने सभी मुक़ाबले जीतें हैं. टीम ने अब तक सभी मुक़ाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है.

टीम अच्छे लय में दिख रही है और ट्रॉफी जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रही है. वहीं अब टीम इंडिया फाइनल में कुछ बड़ा बदलाव करने के मूड में नज़र आ रही है. टीम किसी भी हाल में चैंपियंस ट्रॉफी का मुक़ाबला अपने नाम करना चाहती है. आइये जानते हैं की इस बड़े मुक़ाबले के लिए टीम इंडिया क्या बड़ा बदलाव करना चाहती है.

पंत को मिल सकता है मौका

Champions Trophy

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुक़ाबले में टीम इंडिया एक बड़ा कदम उठाने जा रही है. टीम इंडिया फाइनल मुक़ाबले में अपने धांसू विकेटकीपर बल्लेबाज़ के एल राहुल को बैठा सकते हैं. दरअसल टीम इंडिया इस मुक़ाबले में अपना बह्रमास्त्र चलाना चाहती है जिसे अब तक टीम इंडिया ने बचा कर रखा है.

दरअसल टीम इंडिया इस मुक़ाबले में ऋषभ पंत को मौका दे सकती है. टीम ने अब तक अपने इस धांसू बल्लेबाज़ को छिपा कर रखा था. अब टीम इंडिया अपना ये बह्रमास्त्र चलाना चाहती है. दरअसल चोट के कारन ऋषभ पंत अब तक टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. अभ्यास के दौरान उन्हें चोट आया था.

कुलदीप की जगह हर्षित राणा

वहीं इस बड़े मुक़ाबले में ऐसा मन जा रहा है की हर्षित राणा की वापसी हो सकती है. इस मुक़ाबले में भारत की टीम दो तेज़ गेंदबाज़ के साथ खेलना चाहती है. इस टीम में हर्षित राणा और मोहम्मद शमी होंगे. वहीं इस मुक़ाबले में कुलदीप को बैठाया जा सकता है. वहीं टीम में वरुण को मौका मिलता रहेगा. वरुण ने कीवी के सामने तगड़ी गेंदबाज़ी की थी ऐसे में ये मान कर चला जा रहा है की उन्हें टीम इंडिया में फिर एक बार जगह मिल सकती है.

भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और मोहम्मद शमी

डिस्क्लेमर – ये महज़ एक संभावित टीम है. अभी तक टीम इंडिया की ओर से कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच बारिश के कारण हुआ रद्द, तो ऐसे निकाला जायेगा नतीजा, ये टीम बनेगी चैंपियन