चेन्नई टी20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन आई सामने! इस गेंदबाज को मिला डेब्यू का मौका 1

25 जनवरी को अब इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। पहला मुकाबला कोलकाता के मैदान पर 22 जनवरी को खेला गया। जिसमें टीम इंडिया को शानदार जीत मिली और अब टीम 1-0 से टीम ने बढ़त बना ली है। इंग्लैंड टीम कोलकाता के मैदान पर महज 132 रनों पर ही सिमट गई।

जिसके जवाब में टीम इंडिया ने शानदार बल्लेबाजी की और 7 विकेट से मुकाबला जीत लिया। पहले मुकाबले में मिली जीत के बाद अब टीम दूसरा टी20 मैच खेलने चेन्नई पहुंचेगी। तो चलिए जानतें कि, चेन्नई टी20 में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग क्या हो सकती है और क्या बदलाव टीम कर सकती है।

चेन्नई टी20 में इस खिलाड़ी को मिल सकता है डेब्यू का मौका

चेन्नई टी20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन आई सामने! इस गेंदबाज को मिला डेब्यू का मौका 2

कोलकाता के मैदान पर टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग 11 में 3 स्पिनर गेंदबाजों को मौका दिया। जिसमें अक्षर पटेल और वरूण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी की। हालांकि, रवि बिश्नोई को एक भी विकेट नहीं मिला। जिसके चलते अब रवि बिश्नोई को दूसरे टी20 मैच से बाहर किया जा सकता है। उनकी जगह टीम में युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है।

हर्षित राणा का आईपीएल में प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। जबकि चेन्नई के मैदान पर स्लो गेंदें काफी मददगार होती हैं। जिसके चलते हर्षित राणा को प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है। हर्षित राणा स्लो गेंद के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने आईपीएल में अपनी स्लो गेंद से कई विकेट निकालें थे।

बल्लेबाजी में नहीं होगा बदलाव!

पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की बल्लेबाजी शानदार रही है। जिसके चलते अब चेन्नई टी20 मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिल सकता है। सीरीज शुरू होने से पहले अभिषेक शर्मा की जगह पर खतरा मंडरा रहा था।

लेकिन पहले टी20 मैच में उन्होंने ताबड़तोड़ 79 रन जड़कर अपनी जगह दूसरे टी20 ले लिए पक्की कर ली है। वहीं, हार्दिक पांड्या ने भी गेंदबाजी में 2 विकेट निकाले। जबकि नितीश रेड्डी और रिंकू सिंह को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला।

चेन्नई टी20 मैच में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।

Also Read: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऐसा होगा पाकिस्तान का 15 सदस्यीय स्क्वाड, फखर जमान-शादाब खान की वापसी