India's playing eleven revealed for England T20 Series, Sanju-Jaiswal opening, Tilak-Surya-Hardik at number 3-4-5

India vs England T20 Series: भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से लगातार हर टी20 सीरीज जीतते आ रही है और वह अब इंग्लैंड के साथ होने जा रही टी20 सीरीज को भी जीतने की पूरी कोशिश करेगी। ऐसे में आगामी इंग्लैंड टी20 सीरीज में भारतीय टीम परफेक्ट प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है।

इस सीरीज में भारत की ओर से ओपनिंग की जिम्मेदारी संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल संभाल सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर इंग्लैंड के साथ होने जा रही सीरीज में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

संजू और जायसवाल कर सकते हैं ओपन

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को 22 जनवरी से इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है, जिस सीरीज में टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव ही संभालते दिखाई दे सकते हैं। वहीं इस सीरीज में ओपनिंग का जिम्मा संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल के कंधों पर हो सकता है। चूंकि अभिषेक शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में एक मैच हटाकर हर बार फ्लॉप रहे हैं।

इन खिलाड़ियों को भी मिल सकता है मौका

england t20 team

इसके अलावा भारत की ओर से नंबर 3 पर युवा तिलक वर्मा को मौका मिल सकता है, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों में लगातार शतक जड़ इतिहास रचा था। इसके बाद नंबर 4 खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव आ सकते हैं। वहीं 5 पर ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या को मौका मिल सकता है। उनके बाद रिंकू सिंह भी प्लेइंग 11 का हिस्सा हो सकते हैं।

इस प्लेइंग 11 में स्पिनर के तौर पर अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई खेलते दिख सकते हैं। जबकि पेसर के रूप में अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज को मौका मिल सकता है। हालांकि अभी जब तक आधिकारिक तौर पर प्लेइंग 11 का ऐलान नहीं किया जाता कुछ भी कहना मुश्किल है।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, अवेश खान और यश दयाल।

नोट: अभी तक आधिकारिक तौर पर टीम इंडिया की ऐलान सामने नहीं आई है। लेकिन कुछ ऐसी ही टीम का ऐलान किया जा सकता है और इन्हीं खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के 4 दिग्गज खिलाड़ी, जिन्होंने धोनी के खिलाफ जमकर उगला जहर, माहीं पर लगाए घमंडी होने के आरोप