मेलबर्न टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच खेले जा रहे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला ड्रा रहा है। जिसके चलते अब सभी की निगाहें बॉक्सिंग डे टेस्ट पर रहेगी। अब सीरीज का चौथा टेस्ट मुकाबला मेलबॉर्न के मैदान पर 26 दिसंबर से खेला जाएगा। जिसके लिए अभी से दोनों टीमें तैयारी में जुट जाएंगी।
क्योंकि, मेलबॉर्न टेस्ट में जो टीम जीत हासिल करेगी। उसको काफी फायदा हो सकता है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल पर टीम ऊपर जा सकती है। बता दें कि, चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है। आज हम इस पर चर्चा करेंगे और जानेंगे की अब किन 11 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
अभिमन्यु ईश्वरन को मिल सकता है मौका
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर घरेलु क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को मेलबॉर्न टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है। ईश्वरन को अबतक तीनों टेस्ट मैच में जगह नहीं मिली है।
जबकि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शुभमन गिल पिछली 4 पारियों में कुछ कमाल नहीं कर पाए हैं। जिसके चलते अब चौथे टेस्ट मैच में गिल को प्लेइंग 11 से बाहर कर ईश्वरन को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है। ईश्वरन को रणजी और ईरानी कप में शानदार प्रदर्शन करने के चलते टीम में मौका दिया गया है।
सिराज को किया जा सकता है बाहर
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। जिसके चलते अब सिराज को भी तीसरे टेस्ट के बाद चौथे मुकाबले से बाहर किया जा सकता है। सिराज गाबा टेस्ट मैच में काफी महंगे रहे हैं।
मेलबॉर्न टेस्ट मैच में सिराज की जगह अब बेंच पर बैठे प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया जा सकता है। क्योंकि, प्रसिद्ध कृष्णा भी ऑस्ट्रेलिया कंडीसन में अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं और टीम को सफलता दिला सकते हैं। प्रसिद्ध कृष्णा का ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अभ्यास मुकाबले में प्रदर्शन भी अच्छा रहा था।
मेलबर्न टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नितीश रेड्डी, रविंद्र जडेजा, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा और जसप्रीत बुमराह।