मुंबई टी20 (Mumbai T20): इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच इन दिनों 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में अब तक 4 मैच खेले जा चुके है और टीम इंडिया (Team India) अभी इस सीरीज में 3-1 से आगे चल रही है. सीरीज का आखिरी मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा.
मुंबई में होने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) में कई बदलाव देखने को मिल सकते है. तो चलिए जानते हैं कि मुंबई टी20 (Mumbai T20) में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में किन खिलाड़ियों को ड्रॉप किया जा सकता है और किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.
Mumbai T20 से ड्रॉप हो सकते हैं संजू
साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने कुछ मैचों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था जबकि कुछ मैचों में वो शून्य पर भी आउट हुए थे, लेकिन तब उनके आउट होने का तरीका सेम नहीं था, लेकिन इस सीरीज में संजू की कोई बड़ी पारी नहीं आयी है और वो हर बार एक ही तरीके से आउट हो रहे है.
उन्हें अब तक हुए 4 मैचों में हर बार तेज गेंदबाजों ने आउट किया है और वो भी शार्ट पिच गेंदों पर. उन्हें 3 बार जोफ्रा आर्चर ने अपनी शार्ट गेंदों में फंसाया है जबकि एक बार साकिब महमूद (Saqib Mahmood) ने आउट किया है, इसलिए उनको इस मैच से बाहर किया जा सकता है.
अभिषेक शर्मा का कट सकता हैं पत्ता
वहीँ उनके जोड़ीदार अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) भी बहुत तेज खेलने के चक्कर में लगातार सेट होने के बाद अपना विकेट फेंक दे रहे है. अभिषेक को कुछ मैचों में शुरुआत तो अच्छी मिली है लेकिन वो उनको बड़ी पारी में नहीं तब्दील कर पा रहे है इसी लिए उन्हें इस मैच से ड्राप किया जा सकता है ताकि वो अपने विकेट की अहमियत को समझे और लम्बी पारी खेलने में ध्यान दें.
सुन्दर हो सकते हैं ड्राप
मुंबई में होने वाले आखिरी टी20 मुकाबले में आलराउंडर वाशिंगटन सुन्दर (Washington Sundar) को भी बाहर किया जा सकता है. सुंदर का प्रदर्शन इस पूरी सीरीज में कुछ ख़ास नहीं रहा है जिसकी वजह से उन्हें आखिरी मैच में भी मौका नहीं दिया जा सकता है.
मुंबई टी 20 में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन-
तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी.
डिस्क्लेमर– ये लेखक की निजी राय हैं कि मुंबई टी20 में भारत की प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस मैच के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.