India's playing eleven selected for the match against Pakistan, Harshit Rana dropped out

Ind vs Pak: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराकर एक शानदार शुरुआत की है। उम्मीद जताई जा रही है कि टीम इंडिया आगे के मैचों में भी ऐसा ही प्रदर्शन करेगी और मैच दर मैच जीत दर्ज करेगी।

हालांकि अब उसका पाकिस्तान के खिलाफ जीत पाना काफी कठिन दिख रहा है। चूंकि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए भारत की जो प्लेइंग 11 सामने आई है। उसमें बांग्लादेश मैच के स्टार परफ़ॉर्मर हर्षित राणा दिखाई नहीं दे रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर भारत की प्लेइंग 11 में किन-किन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

भारत की प्लेइंग 11 आई सामने

Team India

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच नंबर 5 में टीम इंडिया पाकिस्तान से भिड़ने वाली है। भारत-पाकिस्तान का यह मैच 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा और इस मैच के लिए भारत की जो प्लेइंग 11 सामने आई है, जिसका ऐलान भारत के पूर्व कमेंट्रेटर आकाश चोपड़ा ने किया है।

दरअसल, जब से चैंपियंस ट्रॉफी का ऐलान किया गया है तब से तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। इसी कड़ी में आकाश चोपड़ा ने भी भारत की प्लेइंग 11 को लेकर राय दी है और उनमे अनुसार भारत की प्लेइंग 11 में हर्षित राणा के जगह अर्शदीप सिंह को मौका मिलना चाहिए।

हर्षित राणा को किया गया बाहर

बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में हर्षित राणा ने 3 अहम विकेट लिए थे। वह भारत के लिए सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों में रहे थे। हालांकि इसके बावजूद वह प्लेइंग 11 में नहीं हैं। आकाश चोपड़ा ने अपनी प्लेइंग 11 में कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह को मौका दिया है। तो ऐसे में देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि भारत-पाकिस्तान मैच में टीम इंडिया किस प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतरेगी।

कुछ ऐसी है आकाश चोपड़ा की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेसय अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह।

यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन का ऐलान! बाबर-रउफ बाहर, 2 युवा खिलाड़ियों की एंट्री