India's playing eleven was announced a day before the Champions Trophy, 9 bowling players got a chance

Team India’s playing 11 for Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत बुधवार 19 फरवरी से होने जा रही है और इसमें टीम इंडिया अपना पहला मैच बांग्लादेश टीम के साथ खेलते दिखाई देने वाली है। भारत-बांग्लादेश का यह मैच 20 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा और इसमें भारत की ओर से एक से एक धुरंधर खिलाड़ी खेलते दिखाई दे सकते हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ होने जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से 9 ऐसे खिलाड़ी खेलते दिखाई दे सकते हैं, जोकि गेंदबाजी कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर भारत की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है।

गेंदबाजी करने वाले 9 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

Team India's playing 11 for Champions Trophy 2025

बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ होने जा रहे मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में 9 ऐसे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है, जोकि गेंदबाजी कर सकते हैं। वहीं उस प्लेइंग 11 में दो ऐसे खिलाड़ी भी दिखाई दे सकते हैं, जिन्हें गेंदबाजी के बारे में कुछ नहीं पता।

बांग्लादेश के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11 में शामिल जो खिलाड़ी गेंदबाजी कर सकते हैं उनमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह का नाम शामिल है। वहीं जो दो खिलाड़ी गेंदबाजी नहीं कर सकते हैं उनमें उपकप्तान शुभमन गिल और विकेटकीपर केएल राहुल का नाम शामिल है।

इस वजह से चुनी जा सकती है ऐसी प्लेइंग 11

मालूम हो कि भारतीय टीम कई बार खराब बल्लेबाजी जबकि कई बार खराब गेंदबाजी के वजह से हार जाती है। इस वजह से टीम मैनेजमेन्ट एक ऐसी प्लेइंग 11 का चयन कर सकती है, जिसमें सभी ऐसे खिलाड़ी मौजूद हों, जो गेंद और बल्ले दोनों से मैच को बदल सकें।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती।

यह भी पढ़ें:  IPL 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान- उपकप्तान हुए फिक्स! इन दो दिग्गजों को मिली बड़ी जिम्मेदारी