India's playing XI announced for Champions Trophy 2025, Shami-Pant did not get a place, Sundar got a chance

Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर ने बीते दिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में कई स्टार खिलाड़ियों को मौका मिला है, जिसमें मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत का भी नाम शामिल है। हालांकि दोनों का प्लेइंग इलेवन में शामिल होना मुश्किल है। तो आइए जानते हैं कि आखिर किन-किन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन आई सामने

Champions Trophy 2025

बता दें कि बीते कुछ समय से लगातार हर एक क्रिकेट एक्सपर्ट्स चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर रहा था और अब जब भारत की टीम का ऐलान कर दिया गया है तो सभी क्रिकेट एक्सपर्ट्स अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर रहे हैं। इसी कड़ी में बीते दिन संजय बांगर ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। संजय बांगर ने भारत की प्लेइंग इलेवन में शमी और पंत को शामिल नहीं किया है।

शमी और पंत को नहीं दी जगह

पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय बांगर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की जिस प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है उसमें उन्होंने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को मौका दिया है। वहीं उन्होंने तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को चुना है। इसके अलावा बतौर स्पिनर उनकी प्लेइंग इलेवन में रविंद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव दिखाई दे रहे हैं।

मोहम्मद शमी को बाहर करने को लेकर संजय बांगर ने कहा है कि अगर अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह दोनों उपलब्ध हैं तो शमी को बाहर रखा जा सकता है। चूंकि शमी उनके लिए शुरुआती खिलाड़ी नहीं हैं। यानी शमी उनकी फर्स्ट चॉइस नहीं हैं। हालांकि सिर्फ वही नहीं बल्कि कई अन्य क्रिकेट एक्सपर्ट्स शमी को बतौर थर्ड सिमर देख रहे हैं।

कुछ ऐसी है संजय बांगर द्वारा चुनी गई प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।

यह भी पढ़ें: 12 फरवरी तक भारत के चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड में हो सकता बदलाव, सिराज-संजू की होगी एंट्री, ये 2 खिलाड़ियों की छुट्टी