अहमदाबाद ODI के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन फिक्स, रोहित-जायसवाल ओपनिंग, नंबर-6-7-8 पर हार्दिक-जडेजा-सुंदर 1

India vs England 3rd Odi: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लिश क्रिकेट टीम के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है और इस सीरीज का तीसरा व अंतिम मैच 12 फरवरी को खेला जाना है। यह मैच दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जोकि अहमदाबाद में स्थित है।

अहमदाबाद में होने वाले इस मैच में भारत की ओर से ओपनिंग की जिम्मेदारी रोहित शर्मा व यशस्वी जायसवाल संभाल सकते हैं। वहीं लोअर ऑर्डर में हार्दिक पांड्या, रविंद्र जड़ेजा और वाशिंगटन सुन्दर खेलते दिखाई दे सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर इस मैच में भारत की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है।

रोहित और यशस्वी कर सकते हैं ओपन

rohit sharma and yashasvi jaiswal

इंग्लैंड वनडे सीरीज में टीम इंडिया इस समय बड़े ही आसानी से 2-0 से आगे चल रही है। ऐसे में टीम इंडिया अंतिम मैच में कुछ बदलाव कर सकती है और इन्हीं बदलावों के तहत लगातार रन बना रहे शुभमन गिल को आराम दिया जा सकता है। ऐसे में उनकी जगह रोहित के साथ ओपन करने की जिम्मेदारी यशस्वी जायसवाल संभाल सकते हैं।

इसके अलावा नंबर 3 और 4 पर हमेशा के तरह विराट कोहली व श्रेयस अय्यर को खेलते देखा जा सकता है। हालांकि इस प्लेइंग 11 से केएल राहुल और अक्षर पटेल को ड्राप किया जा सकता है।

राहुल और अक्षर को सकते हैं बाहर

मालूम हो कि शुरुआती दोनों मैचों में केएल राहुल फ्लॉप रहे हैं, जिस वजह से बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत की प्लेइंग 11 में एंट्री हो सकती है और वहीं अक्षर पटेल शुरुआती दोनों मैचों में कमाल का प्रदर्शन करके आ रहे हैं। इस वजह से उन्हें आराम देकर वाशिंगटन सुन्दर को आजमाया जा सकता है। यही नहीं बल्कि मोहम्मद शमी के जगह अर्शदीप सिंह की भी 11 में एंट्री हो सकती है।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुन्दर, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती।

इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार! संजू-रिंकू बाहर, जायसवाल-गिल की वापसी