Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्राॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाने वाली है. हालाँकि, भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी या नही अभी इस पर फिलहाल कुछ नही कहा जा सकता है. चैंपियंस ट्राॉफी के लिए इस टीम में कुल 15 खिलाड़ी शामिल होंगे, जिनके नाम अभी से ही लगभग तय माने जा रहे हैं.

फिलहाल चैंपियंस ट्राॉफी के शुरू होने में लगभग 6 महीने बाकी हैं लेकिन इससे पहले ही हम आपको इस आर्टिकल के जरिए मेगा इवेंट के लिए प्लेइंग इलेवेन बताने वाले हैं. टीम इंडिया की इस प्लेइंग इलेवेन में सीनियर और युवा खिलाड़ी शामिल होंगे.

Advertisment
Advertisment

Rohit Sharma और Shubman Gill करेंगे ओपनिंग

6 महीने पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की प्लेइंग XI का ऐलान, रोहित-गिल करेंगे ओपनिंग, तो पंत विकेटकीपर, राहुल-अय्यर बाहर 1

भारतीय टाम की कप्तानी इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा करते हुए नजर आने वाले हैं. भले ही उन्होंने टी-20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है लेकिन वे अभी भी टेस्ट और वनडे टीम की कप्तानी करते हुए नजर आते हैं और चैंपियंस ट्राॉफी वनडे फाॉर्मेट में खेली जानी है.

इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित ही मैदान पर उतरते हुए दिखाई देंगे. उनके साथी के रूप में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल नजर आने वाले हैं. गिल पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के साथ जुड़े हुए हैं और वही रोहित के जोड़ीदार के रूप में दिखाई दे सकते हैं.

KL Rahul और Shreyas Iyer हुए बाहर

चैंपियंस ट्राॉफी की इस टीम की प्लेइंग इलेवेन से चौंकाने वाले नाम बाहर हुए हैं और इसमें विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का नाम शामिल है. राहुल ने टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है लेकिन इसके बाद भी उन्हें ग्यारह में जगह नहीं मिली है.

Advertisment
Advertisment

श्रेयस अय्यर भी पिछले कुछ समय से वनडे क्रिकेट में अच्छा खेल दिखाया है लेकिन इसके बाद भी वे टीम में अपनी जगह बनाने में असफल रहे हैं. अय्यर ने ओडीआई क्रिकेट में 47 से अधिक औसत से रन बनाए हैं लेकिन इसके बाद भी उन्हें प्लेइंग इलेवेन में जगह नहीं मिली है.

राहुल के स्थान पर विकेटकीपर बल्लेबाज की जिम्मेदारी ऋषभ पंत को सौंपी गई है. पंत भी पिछले कुछ समय से लगातार टीम इंडिया के साथ बने हुए हैं और उन्हे ही प्लेइंग इलेवेन में मौका मिला है. बता दें कि ये प्लेइंग हमारे स्पोर्टजविकी के विशेषज्ञों ने चुनी है.

इस प्रकार है भारत की प्लेइंग इलेवेन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की फूटी किस्मत, टीम इंडिया को डायरेक्ट फाइनल में एंट्री, अब जीतकर भी पड़ोसी WTC से बाहर