India’s Playing 11 For Delhi Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (India vs West Indies) का दूसरा मैच 10 अक्टूबर से शुरू होना है। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसे टीम इंडिया का गढ़ भी कहा जाता है। इस वेन्यू पर भारत का काफी दबदबा है।
ऐसे में वेस्टइंडीज के लिए एक बार फिर मुकाबला आसान नहीं रहने वाला है। अहमदाबाद टेस्ट में उसे भारत के खिलाफ बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया (Team India) ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है।
भारत ने पहले टेस्ट में दर्ज की थी धमाकेदार जीत
अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के पास टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का मौका आया लेकिन उसके बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए, परिणामस्वरूप मेहमान टीम अपनी पहली पारी में मात्र 162 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसके बाद, टीम इंडिया ने केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा की शतकीय पारियों की मदद से 448/5 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित कर दी और 286 रनों की बढ़त हासिल की।
इतनी बड़ी बढ़त को खत्म करने के लिए वेस्टइंडीज को करिश्माई बल्लेबाजी प्रदर्शन की दरकार थी लेकिन दूसरी पारी में भी उसके बल्लेबाजों ने निराश ही किया। भारतीय गेंदबाजों के सामने कैरेबियाई बल्लेबाज एक-एक कर आउट होते गए और पूरी टीम 146 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह भारत (India) ने एक पारी व 140 रन से मैच अपने नाम कर लिया।
Commanding performance from #TeamIndia 👏
A stellar all-round show to win the first #INDvWI test by an innings and 1️⃣4️⃣0️⃣ runs to take a 1️⃣-0️⃣ lead 🔥
Scorecard ▶ https://t.co/MNXdZceTab@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/YrHg0L8SQF
— BCCI (@BCCI) October 4, 2025
दिल्ली में वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगा India
भारत (India) ने अहमदाबाद टेस्ट में सिर्फ ढाई दिन में वेस्टइंडीज का काम तमाम कर दिया था। अब उसकी नजर 10 अक्टूबर से शुरू हो रहे दिल्ली टेस्ट पर होगी। टीम इंडिया चाहेगी कि यहां भी वो अपना जोरदार प्रदर्शन दिखाए और सीरीज को 2-0 से अपने नाम करते हुए वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ कर दे।
वैसे भी दिल्ली के में भारत को ज्यादा हार नहीं मिली हैं और उसने आखिरी बार पराजय का सामना 1987 में किया था। तब वेस्टइंडीज ने ही उसे मात दी थी। हालांकि तब और अब कैरेबियाई टीम में जमीन-आसमान का अंतर है।
दिल्ली टेस्ट के लिए भारत का 15 सदस्यीय स्क्वाड
वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड (Team India Squad For Delhi Test) में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। वही 15 खिलाड़ी ही स्क्वाड में हैं, जो अहमदाबाद टेस्ट के दौरान थे। शुभमन गिल एक बार फिर टीम को लीड करते नजर आएंगे और उनकी कोशिश बड़ी जीत की होगी।
भारत का वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए स्क्वाड: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडीक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, एन जगदीसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव
India की प्लेइंग 11 में दिल्ली टेस्ट के लिए हो सकते हैं कम से कम 2 बदलाव
वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट (India vs West Indies Delhi Test) के लिए भारत ने अभी तक अपनी आधिकारिक प्लेइंग 11 का ऐलान नहीं किया है लेकिन कम से कम दो बदलाव की उम्मीद की जा रही है। अहमदाबाद में तीसरे पेसर की जरूरत को देखते हुए नितीश रेड्डी को खिलाया गया था लेकिन दिल्ली में हालत अलग होने की उम्मीद है। ऐसे में उन्हें बाहर का रास्ता दिखाकर अक्षर पटेल को शामिल किया जा सकता है। अक्षर स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी कर लेते हैं।
वहीं, भारत की प्लेइंग 11 में दूसरा बदलाव तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के रूप में हो सकता है। बुमराह को दिल्ली में होने वाले मैच से आराम दिया जा सकता है, क्योंकि उन्होंने इंजरी से उबरकर वापसी की है और एशिया कप 2025 में भी 5 मैच खेले थे। वहीं, अहमदाबाद टेस्ट में भी हिस्सा लिया था। इस सीरीज के बाद बुमराह को ऑस्ट्रेलिया में भी 5 टी20 मैच खेलने हैं। ऐसे में उनको आराम देकर प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया जा सकता है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
FAQs
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली टेस्ट 10 अक्टूबर को कितने बजे से शुरू होगा?
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने दिल्ली में आखिरी बार कब टेस्ट खेला था?
यह भी पढ़ें: दिल्ली टेस्ट के लिए टीम इंडिया की हुई घोषणा, गिल की कप्तानी में इन 15 भारतीय खिलाड़ियों को जगह