Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

फाइनल मुकाबले के लिए सामने आ रही भारत की ये प्लेइंग इलेवन, श्रीलंका वाले मैच से काफी अलग

IND vs PAK Playing 11

India’s Playing XI: भारतीय टीम (Team India) को कल पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप (Asia Cup) का फाइनल मुकाबला खेलना है। इस मैच से पहले भारतीय टीम (Team India) ने गुरुवार की शाम श्रीलंका के खिलाफ अपना आखिरी सुपर- 4 का मुकाबला खेला गया जिसमें भारत और श्रीलंका के बीच जीत को लेकर गजब की जंग देखी गई है।

मैच सुपर ओवर तक भी पहुंचा, हालांकि मैच  बाद में टाई हो गया है। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम अपनी प्लेइंग इलेवन (Playing XI) में कोई गलती नहीं करना चाहेगी। कप्तान सूर्यकुमार यादव अगले अहम मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन (Playing XI) में कुछ बदलाव कर सकते हैं।

फाइनल मुकाबले में भारत की Playing XI में हो सकता है बदलाव

IND vs PAK

एक और रविवार एक और भारत-पाक मुकाबला। इस रविवार भी भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मुकाबला खेला जाना है। कल यानी की 28 सितंबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एशिया कप का फाइनल मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। जिसके लिए दोनो टीमें अपनी तैयारियों में जुटी है।

लेकिन फाइनल मैच से एक दिन पहले ही भारत  की प्लेइंग इलेवन (Playing XI) में बदलाव हो सकते हैं। जिसमें उम्मीद जताई जा रही  है कि अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को बाहर किया जा सकता है और उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में एक बार फिर से जसप्रीत बुमराह और शिवम दुबे खेलते नजर आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: India vs Sri Lanka Match Stats: पथुम निसांका ने बनाया कभी न टूटने वाला रिकॉर्ड, अभिषेक शर्मा भी नहीं रहे पीछे, मैच में बने 17 रिकॉर्ड

बुमराह-दुबे होंगे Playing XI का हिस्सा

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस महामुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव प्लेइंग इलेवन में 2 महत्वपूर्ण बदलाव कर सकते हैं। दरअसल फाइनल मैच से पहले भारत के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर शिवम दुबे को आराम दिया गया था।

लेकिन अब 26 तारीख होने वाले इस महम मैच में दोनो की वापसी हो सकती है। दोनो इस टूर्नामेंट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। पाकिस्तानी टीम के आगे बुमराह एक अस्त्र बनकर आएंगे। इसके अलावा सूर्या कोई अन्य बदलाव नहीं करेंगे।

गिल-शर्मा करेंगे पारी की शुरुआत

अर्शदीप और हर्षित के अलावा कप्तान सूर्या अपनी प्लेइंग इलेवन में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं करना चाहेंगे। कल के मैच में भी भारतीय पारी की शुरुआत अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल  ही करते नजर आएंगे। दोनो की जोड़ी ने इस टूर्नामेंट में धमाल मचा दिया है। अभिषेक विपक्षी टीम पर कहर बनकर टूट  रहे हैं खास तौर पर पाकिस्तान पर।

अभिषेक और गिल के बाद कप्तान सूर्या तिसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते दिखाई दे सकते हैं। इसके अलावा चौथे पायदान पर तिलक वर्मा पांचवें पर संजू सैमसन खेलते दिख सकते हैं। वहीं निचले क्रम में बल्लेबाजी को  मजबूती प्रदान करने के लिए शिवम दुबे, हार्दिक पांंड्या, अक्षर पटेल भी मौजूद हैं।

फाइनल के लिए भारत की प्लेइंंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।

 एशिया कप फाइनल के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह।

भारत-पाक के बीच कितने फाइनल मैच खेले गए हैं?
भारत-पाक के बीच 12 फाइनल मैच खेले गए हैं।

पाकिस्तान के नाम कितने एशिया कप खिताब हैं?
पाकिस्तान के नाम 2 एशिया कप खिताब हैं।

यह भी पढ़ें: “उसने बहुत अच्छा किया…” श्रीलंका के खिलाफ अभिषेक नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी के प्रदर्शन से प्रभावित हुए सूर्या, तारीफ़ों के बांधे पुल

Meenu Singh

मेरा नाम मीनू सिंह हैं और मैं क्रिकेट की बेहद प्रतिष्ठित संस्थान स्पोर्ज़विकी...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!