Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम टी20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन आई सामने, संजू-हर्षित ड्रॉप, ये 2 खिलाड़ियों की एंट्री

न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम टी20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन आई सामने, संजू-हर्षित ड्रॉप, ये 2 खिलाड़ियों की एंट्री 1

India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज को समाप्त होने में अब सिर्फ एक मैच शेष रह गया है। सीरीज के पहले तीन मैच जीतकर टीम इंडिया ने 3-0 की अजेय बढ़त बना रखी थी लेकिन बुधवार (28 जनवरी) को खेले गए चौथे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पलटवार किया और विशाखापट्ट्नम में 50 रनों से भारत को रौंद दिया।

ऐसे में अब भारत (India) सीरीज के पांचवें मैच में वापसी करने को देखेगा, क्योंकि यह टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी मुकाबला होगा और भारत नहीं चाहेगा कि हारकर टूर्नामेंट में प्रवेश किया जाए।

न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें टी20 में भारत (India) जीत के लिए लगाएगा जोर

न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम टी20 के लिए India की प्लेइंग इलेवन आई सामने, संजू-हर्षित ड्रॉप, ये 2 खिलाड़ियों की एंट्री

चौथे टी20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत (India) ने कुछ प्रयोग किए और इसी वजह से शायद उसे हार का सामना भी करना पड़ा। हार के बाद, टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव भी उतने निराश नजर नहीं आए और उन्होंने कहा कि जानबूझकर छह बल्लेबाज और पांच स्पेशलिस्ट गेंदबाज खिलाए, ताकि खुद को चैलेंज कर सकें। ऐसे में साफ़ है कि चौथे मैच को भारत ने उतनी गंभीरता से नहीं लिया लेकिन पांचवें मैच को अपने नाम कर सीरीज को जीत के साथ समाप्त करना चाहेगी।

बता दें कि भारत (India) और न्यूजीलैंड के बीच पांचवां टी20 मुकाबला 31 जनवरी को होना है। यह मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए भारत अपनी प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव कर सकता है और खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। ऐसे में दो बदलाव की उम्मीद की जा रही है।

पांचवें टी20 के लिए भारत (India) की प्लेइंग 11 से संजू और हर्षित होंगे ड्रॉप!

न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें टी20 के लिए भारत (India) की प्लेइंग 11 में दो बदलाव की उम्मीद की जा रही है। ऐसे में संजू सैमसन और हर्षित राणा को ड्रॉप किए जाने की संभावना है, क्योंकि इन दोनों का ही प्रदर्शन अभी तक काफी साधारण रहा है। चौथे टी20 में संजू एक बार फिर बल्ले से फ्लॉप हुए, जबकि हर्षित ने काफी रन खर्च किए और कोई विकेट नहीं ले पाए।

संजू सैमसन ने 15 गेंदों में 24 रन बनाए और अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील किए बिना ही आउट हो गए। इससे पहले की तीन पारियों में भी उन्होंने कुछ खास नहीं किया था और 16 रन ही बना पाए थे। ऐसे में पूरी संभावना है कि उन्हें आखिरी मैच से ड्रॉप किया जा सकता है।

दूसरी तरफ, हर्षित राणा भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 54 रन दिए, जिसमें एक भी सफलता हासिल नहीं कर पाए। इससे पहले के दो मुकाबले भी हर्षित के लिए कुछ खास नहीं रहे थे और वो सिर्फ दो विकेट ही ले पाए थे। ऐसे में उनका पत्ता भी काटा जा सकता है।

तिरुवनंतपुरम में इन दो खिलाड़ियों की हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में एंट्री

न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें टी20 के लिए ईशान किशन और अक्षर पटेल को टीम इंडिया (Team India)की प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है। ईशान ने अभी तक सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि, उन्हें चौथे टी20 से निगल के कारण आराम दिया गया था लेकिन पांचवें मैच में उनकी वापसी संजू सैमसन की जगह हो सकती है।

वहीं, अक्षर पटेल को सीरीज के पहले मैच में उंगली में चोट लग गई थी और इसके बाद उन्हें अगले तीन मैचों से बाहर बैठना पड़ा। हालांकि, टॉस के दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि अक्षर शायद हमें अगले मैच में खेलते नजर आ सकते हैं। इसी वजह से उम्मीद की जा रही है कि अक्षर को हर्षित की जगह भारत की प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह

FAQs

पांचवें टी20 के लिए भारत की प्लेइंग 11 में संजू और हर्षित की जगह किसे मौका मिल सकता है?
ईशान किशन और अक्षर पटेल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांचवां टी20 कब खेला जाना है?
31 जनवरी

यह भी पढ़ें: IND vs NZ 4th T20I Match Stats: न्यूज़ीलैंड ने चटाई भारत को धूल, शिवम दुबे ने जड़ा सबसे तेज अर्धशतक, मैच में बने कुल इतने रिकॉर्ड

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!