Team India Playing 11: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का रोमांच अब लखनऊ पहुँच चुका है। सीरीज का चौथा मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 17 दिसंबर को खेला जाना है। टीम इंडिया ने शुरूआती तीन में से दो मैच जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त ले रखी है और उसका प्रयास चौथे मैच को जीतकर अजेय बढ़त का होगा।
हालांकि, चौथे टी20 के लिए भारत (India) की प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए हम 2 बदलाव बताने जा रहे हैं, जो गौतम गंभीर कर सकते हैं।
इन 2 खिलाड़ियों को India की प्लेइंग 11 से गंभीर कर सकते हैं ड्रॉप

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 के लिए भारत (India) की प्लेइंग 11 से उपकप्तान शुभमन गिल और कुलदीप यादव को बाहर किया जा सकता है। गिल का फॉर्म काफी समय से खराब चल रहा है और इस सीरीज में भी वो अभी तक रंग में नजर नहीं आए हैं। पहले दो मैचों में सिंगल डिजिट स्कोर बनाने वाले गिल ने धर्मशाला में खेले गए मैच में तेज शुरुआत जरूर की थी लेकिन इसके बाद धीमे पड़ गए और फिर 28 गेंदों में 28 बनाकर आउट हो गए। इसी वजह से अब उनकी जगह पर खतरा मंडरा रहा है और हेड कोच गौतम गंभीर उन्हें ड्रॉप करने का फैसला ले सकते हैं।
वहीं, कुलदीप यादव को खराब प्रदर्शन नहीं बल्कि कॉम्बिनेशन को ध्यान में रखते हुए बाहर किया जा सकता है। कुलदीप को सीरीज के पहले दो मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला था लेकिन फिर तीसरे टी20 में उन्हें अक्षर पटेल के बीमार होने के कारण भारत (India) की प्लेइंग 11 में खिलाया गया। कुलदीप ने भी निराश नहीं किया और दो ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट लिए लेकिन अब उन्हें लखनऊ में होने वाले मैच से बाहर होना पड़ सकता है।
इन 2 खिलाड़ियों को भारत (India) की प्लेइंग 11 में मौका दे सकते हैं गंभीर
शुभमन गिल और कुलदीप यादव को अगर गौतम गंभीर चौथे टी20 से बाहर करते हैं तो किन 2 खिलाड़ियों को मौका मिलेगा, यह जानने की जिज्ञासा आपके मन में जरूर होगी। तो हम बता दें कि इन दोनों के स्थान पर संजू सैमसन और शाहबाज अहमद को मौका मिल सकता है। संजू का बतौर ओपनर जबरदस्त रिकॉर्ड है और एशिया कप के पहले तक अभिषेक शर्मा के साथ उनकी जोड़ी काफी हिट रही थी। इसके बावजूद गिल के आने के कारण उन्हें ओपनिंग स्पॉट गंवाना पड़ा। हालांकि, अब चौथे टी20 में वो नजर आ सकते हैं।
वहीं, शाहबाज अहमद को अक्षर पटेल की रिप्लेसमेंट के रूप में मौका मिला है। शाहबाज दो साल से भारत (India) की टीम से बाहर थे लेकिन अब बीमारी के कारण सीरीज के शेष मैचों से अक्षर का बाहर होना, उनके लिए बड़ा अवसर बनकर आया है। शाहबाज भी अक्षर की तरह ही बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर हैं। ऐसे में उनके आने से गौतम गंभीर को बल्लेबाजी में डेप्थ और गेंदबाजी में अतिरिक्त स्पिन विकल्प मिल जाएगा। इसी वजह से कुलदीप के स्थान पर शाहबाज को खिलाया जा सकता है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ टी20 के लिए भारत (India) की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा, शाहबाज अहमद, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह