Champions Trophy

Champions Trophy: साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) खेला जाना है। इस टूर्नामेंट को लेकर लगातार अलग-अलग खबरें आ रही थी। कभी भारत के पाकिस्तान जाने को लेकर तो कभी हाइब्रिड मॉडल को लेकर। हालांकि अब आईसीसी ने इस पर से पर्दा उठाते हुए साफ कर दिया है कि चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल ही कराया जाएगा।

जिस कारण भारत के सभी मैच पाकिस्तान के बाहर आयोजित कराया जाएगा। आईसीसी की मीटिंग में यह साफ हो गया है कि भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे देश जाकर मैच नहीं खेले हैं। पाकिस्तान 2027 तक भारत का दौरा नहीं करेगी, तब पाकिस्तान के लिए भी न्यूट्रल वेन्यू पर मैच खेलेंगे।

हाइब्रिड मॉडल में होगा चैंपियंस ट्रॉफी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का भारत का शेड्यूल आया सामने, 3 टीमों से इस डेट को होंगी टक्कर 1

इतने दिनों से चर्चा में चल रही चैंपियंस ट्रॉफी के ऊपर से पर्दा उठ गया है। इस टूर्नामेंट को पीसीबी की सहमती से हाइब्रिड मॉडल में करवाने का फैसला किया गया है। हालांकि यह फैसला आपसी सहमती लिया गया है। इस फैसले के बाद पाकिस्तान ने भी शर्त रखी है कि भारत में आयोजित होने वाले सभी टूर्नामेंट में पाकिस्तान के सारे मैच भारत से बाहर हाइब्रिड मॉडल में करवाए जाएंगे।

आगामी 3 ICC टूर्नामेंट का आयोजन करेगा भारत

दरअसल भारतीय टीम को आने वाले समय में तीन आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करना है। भारत और श्रीलंका को अगला टी20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी करनी है। इसके बाद साल 2029 में भारत को चैंपियंस का आयोजन करना है और साल 2031 में भारत और बांग्लादेश को वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन करना है। इन सभी टूर्नामेंट में पाकिस्तान भारत का दौरा नहींं करेगा।

3 टीमों से इस डेट को होंगी टक्कर

बता दें कि हाइब्रिड मॉडल में भारत के सभी मैच दुबई में होने की संभावना है। जिसमें भारत को अपना पहला मैच 20 फरवरी 2025 को बांग्लादेश के साथ खेलना है। इसके बाद भारत अपना दूसरा मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ 23  फरवरी को खेलेगी और टीम को अपना तीसरा मुकाबला पाकिस्तान के साथ 1 मार्च को खेलना है।

इसके बाद टूर्नामेंट का एक सेमीफाइनल मुकाबला दुबई में कराया जाएगा ताकि अगर भारतीय टीम सेमीफाइलन में पहुंंचती है तो टीम दुबई में अपना मुकाबला खेले। इसके अलावा टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला दुबई में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: REPORTS: अश्विन के बाद ये 2-3 भारतीय खिलाड़ी भी कर सकते हैं संन्यास का ऐलान, सिडनी टेस्ट खत्म होते ही फैंस को देंगे झटका