Team India Squad For Afghanistan T20 Series: भारत और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच लास्ट टी20 सीरीज साल 2024 की शुरुआत में खेली गई थी। इस दौरान टीम इंडिया (Team India) ने 3-0 से जीत दर्ज की थी।
अब एक बार फिर दोनों टीमों के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज होने जा रही है और इस सीरीज में हमें सभी युवा खिलाड़ी खेलते दिखाई दे सकते हैं। तो आइए एक बार भारत बनाम अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड पर नजर डाल लेते हैं।
अफगानिस्तान से सीरीज खेलेगी Team India

बता दें कि भारत और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच अगले साल टी20 वर्ल्ड कप 2026 के समाप्ति के बाद सितंबर के महीने में अफगानिस्तान के घर पर तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) एक युवा 15 मेंबर स्क्वाड के साथ मैदान पर उतर सकती है, क्योंकि अफगानिस्तान के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड काफी शानदार है और बीसीसीआई युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान कर सकती है।
तिलक वर्मा कर सकते हैं कप्तानी
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के लिए लास्ट कुछ समय से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार अपने बल्ले से आग उगल रहे तिलक वर्मा को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ होने जा रही टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई कप्तान पद का जिम्मा सौंप सकती है। चूंकि उस दौरान मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल को रेस्ट दिया जा सकता है।
इन सभी युवाओं को मिल सकता है चांस
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ होने जा रही टी20 सीरीज के लिए भारत (Team India) के स्क्वाड में तिलक वर्मा के अलावा अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, प्रियांश आर्य, शशांक सिंह, खलील अहमद, नितीश कुमार रेड्डी, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, मानव सुथार, तनुष कोटियान, संजू सैमसन, रिंकू सिंह और वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया जा सकता है।
हालांकि अगर उस दौरान इनमें में कोई खिलाड़ी फिट नहीं हुआ या किसी अन्य वजह से अवेलेबल नहीं रह सका। तो उसकी जगह बीसीसीआई किसी और को मौका दे सकती है। बताते चलें कि भारत और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच अब तक कुल 9 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान भारत ने 8 में जीत दर्ज की है और एक मैच बेनतीजा रहा है।
अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए भारत का संभावित स्क्वाड
तिलक वर्मा (कप्तान), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, प्रियांश आर्य, शशांक सिंह, खलील अहमद, नितीश कुमार रेड्डी, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, मानव सुथार, तनुष कोटियान, संजू सैमसन, रिंकू सिंह और वाशिंगटन सुंदर।
नोट: बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ होने जा रही सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। मगर ऐसे ही स्क्वाड का चयन किए जाने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।
FAQs
भारत और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच लास्ट टी20 सीरीज कब हुई थी?
यह भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले नीता अंबानी ने चली बड़ी चाल, पैसों के दम पर पूरन और पोलार्ड को अपनी टीम में कर लिया शामिल

