IND vs ENG

IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टी20 सीरीज खेली जा रही है, जिसके 2 मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें भारतीय टीम ने दोनों ही मुकाबलों में इंग्लिश टीम को हराया है। विजयी रथ पर सवार भारतीय टीम इस सीरीज में 2-0 से भढ़त बना ली है।

अभी दोनों टीमों को 3 टी20 मुकाबले और खेलने हैं। अगला मैच 28 जनवरी को राजकोट में खेला जाना है। लेकिन इससे पहले भारतीय टीम में कई बदलाव हो सकते हैं। सीरीज के बचे हुए मैच के लिए शिवम दुबे और रमनदीप सिंह को टीम में जगह दी गई है।

सूर्या होंगे कप्तान

SuryaKumar Yadav

इंग्लैंड टी20 सीरीज में भारत की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई थी। सूर्या की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है। जिस कारण सीरीज के बचे हुए मुकाबले में सूर्या ही टीम के कप्तान होंगे। बचे हुए मैच के लिए टीम के कप्तान में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। सूर्या की कप्तानी ने 19 में से 15 मुकाबले जीते हैं। सूर्या की कप्तानी में टीम को केवल 3 मैच में ही हार का सामना करना पड़ा है।

शिवम-रमनदीप को टीम में किया शामिल

बता दें भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी नीतिश कुमार रेड्डी चोटिल हो गए हैं, जिस कारण उन्हें बीच सीरीज से बाहर कर दिया गया है।  जिसके बाद टीम में उनकी जगह ऑलराउंडर शिवम दुबे और रमनदीप सिंह को शामिल किया गया है।

वहीं बता दें रिंकू सिंह भी राजकोट मुकाबले से बाहर हो गए हैं और आखिरी के 2 मैच के लिए वह टीम का हिस्सा रहेंगे। इसके अलावा टीम में और कोई अन्य बदलाव नहीं होंगे। शिवम और रमनदीप को बीच सीरीज में टीम में शामिल किया गया है।

IND vs ENG सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी।

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान की हार से गड़बड़ाई WTC पॉइंट्स टेबल, इस स्थान पर पहुंची अब टीम इंडिया