Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 मैच के लिए भारत का 15 सदस्यीय स्कॉड फाइनल, ईशान- अय्यर को अंतिम मौका

INDIA

INDIA: भारती और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) फिलहाल अलग-अलग देशों के साथ इंटरनेशनल सीरीज में व्यस्त हैं। जहां एक ओर भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर है वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड टीम जिम्बाब्वे के दौरे पर है। न्यूजीलैंड जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के साथ ट्राई सीरीज  खेल रही थी आज जिसका फाइनल मुकाबला किवी और अफ्रिकी टीम के बीच खेला जाएगा।

लेकिन इस सीरीज के बाद भारत और  न्यूजीलैंड (IND vs NZ) टीम को आपस में वनडे और टी20 सीरीज खेलना है। जिसके लिए अब भारत (INDIA) की 15 सदस्यीय टीम सामने आ रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि कीवी टीम के खिलाफ इस सीरीज में लंबे समय के बाद श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की वापसी हो सकती है।

जनवरी में INDIA के दौरे पर होगा कीवी टीम

IND vs NZविश्व की 2 सर्वश्रेष्ठ टीमें भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) बहुत जल्द आपस में वनडे और टी20 सीरीज खेलती नजर आएँगी। दोनो ही टीम फिलहाल अन्य देशों के दौरे पर है लेकिन इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत (INDIA) के दौरे पर होगी।

बता दें जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड टीम 3 वनडे और 5 टी20 सीरीज के लिए भारत के दौरे पर होगी। जहां वनडे सीरीज का आगाज 11 जनवरी से होगा तो वहीं टी20 सीरीज की शुरुआत 21 जनवरी से होगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड आखिरी बार साल 2023 में टी20 सीरीज में भिड़े थे।

यह भी पढ़ें: अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय नई नवेली टीम इंडिया फाइनल, पराग (कप्तान), रिंकू, प्रियांश, वैभव सूर्यवंशी

ईशान- अय्यर को मिल सकता है अंतिम मौका

जनवरी में होने वाले इस सीरीज से पहले ही एक रिपोर्ट आ रही है कि इसमें बीसीसीआई कुछ खिलाड़ियों की वापसी करा सकती है। वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन हैं। यह दोनो खिलाड़ी लंबे वक्त से टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं।

बीसीसीआई इनके पिछले कुछ प्रदर्शन को देखते हुए इन्हें खुद को साबित करने का एक आखिरी मौका दे सकती है। यदि दोनो खिलाड़ी इस मौके पर खुद को साबित करने में कामयाब हो जाते हैं तो यहां से टी20 में इनकी एक नई पारी की शुरआत होगी।

इस कारण हुए थे टीम से बाहर

बता दें श्रेयस अय्यर को स्ट्राइक रेट के कारण टी20 टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया था तो वहीं ईशान किशन मानसिक समस्याओं का हवाला देकर टीम से खुद बाहर हो गए थे उसके बाद से उन्हें टीम में वापसी का मौका नही मिला।

तब बीसीसीआई ने ईशान को घरेलू क्रिकेट खेलने की नसीहत दी थी लेकिन उसके बाद भी उन्होंने ऐसा नहीं किया। परंतु अब दोनो खिलाड़ियों की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में भी वापसी हो चुकी है इस कारण ही कयासों के बाजार यह बात और तेज हो गई है कि इन खिलाड़ियों को किवी टीम के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलने का मौका मिल सकता है। आखिरी बार साल 2023 में टी20 मैच खेलते नजर आए थे ।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का शेड्यूल

पहला टी20 मैच – 21 जनवरी, वडोदरा
दूसरा टी20 मैच – 23 जनवरी, रांची
तीसरा टी20 मैच – 25 जनवरी, गुवाहाटी
चौथा टी20 मैच – 28 जनवरी, विजाग
पांचवां टी20 मैच – 31 जनवरी, त्रिवेंद्रम

न्यूजीलैंड के खिलाफ संभावित TEAM INDIA

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, यश दयाल।

Disclaimer: न्यूजीलैंड के खिलााफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। यह लेखक की संभावित टीम है। 

122
भारत vs इंग्लैंड

आज के मैच में कौनसी टीम ज्यादा रन बनायेगी

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज ODI सीरीज के लिए बोर्ड ने किया टीम का ऐलान, 16 सदस्यीय दल में 22 वर्षीय स्टार बैटर को मिला डेब्यू का मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!