Asia cup 2025: पूरे विश्व के खिलाड़ी फिलहाल आईपीएल में मशरूफ हैं। इस लीग के बाद भारतीय टीम को कई देशो के साथ कई सीरीज खेलना है। साथ ही टीम को एशिया कप 2025 (Asia cup 2025) भी खेलना है। जिसके लिए मुख्य चयनकर्ता आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर ही टीम का चयन करेंगे।
बता दें आईपीएल में धमाल मचा रहे युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्य और आयुष म्हात्रे को एशिया कप के लिए टीम में चुना जा सकता है। तीनो के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए बीसीसीआई इन खिलाड़ियों को डेब्यू का मौक दे सकती है। तो आईए जानते हैं एशिया कप (Asia cup 2025) के लिए क्या हो सकती है भारत की टीम-
Asia cup 2025 में वैभव-प्रियांश-आयुष को डेब्यू का मौका
सितंबर 2025 में एशिया कप (Asia cup 2025) का आयोजन होना है जिसके लिए बीसीसीआई अभी से ही टीम के चयन में लग गई है। दरअसल यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है जिसके लिए सेलेक्टर्स आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे खिलाड़यों पर अपनी निगांहे टिकाए हुए हैं।
रिपोर्ट्स है कि इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में कुछ युवा बल्लेबाजों को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिल सकता है। बोर्ड इसके लिए वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्य और आयुष म्हात्रे को डेब्यू का मौका दे सकते हैं। बोर्ड इस टूर्नामेंट के लिए युवा जोश और टैलेंट के साथ टीम को उतारना चाहेगी।
IPL में मचा रहे धमाल
बात दें वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्य और आयुष म्हात्रे आईपीएल में अपनी-अपनी टीम के लिए धमाल मचा रहे हैं। वैभव ने आरआर के लिए सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए महज 14 साल की उम्र में 35 गेंदों में शतक जड़ दिया जोकि किसी करिश्मे से कम नहीं था। वैभव ने अभी तक 5 मैच में 155 रन बनाए हैं।
वहीं 23 साल के प्रियांश भी पंजाब किंग्स के लिए शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने जरूरत पड़ने पर हमेशा टीम के लिए रन बनाए हैं। प्रियांश ने सीएसके के खिलाफ मैच में महज 42 गेंदों का सामने करते हुए 103 रन बनाए थे। उन्होंने अभी तक 11 मैच में 347 रन बनाए हैं। अगर आयुष की बात करें तो उन्होंने पिछले मैच में चेन्नई के लिए खेलते हुए 94 रनों की शानदार पारी खेली। आयुष ने भी 4 मैच में 163 रन बनाए हैं।
Asia cup 2025 के लिए कुछ ऐसी हो सकती है भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्य, आयुष म्हात्रे, रिंकू सिंह, केएल राहुलल (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह।
Disclaimer: एशिया कप के लिए यह लेखक की संभावित टीम है। अभी तक बोर्ड ने टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान नहीं किया है।
यह भी पढ़ें: KKR vs CSK, DREAM 11 TEAM HINDI: आज अगर जीतने हैं 3 करोड़, तो यही 2 होने चाहिए आपके कप्तान-उपकप्तान