T20 World Cup 2026: टीम इंडिया (Team India) ने साल 2024 में हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में खिताब अपने नाम किया है. मौजूदा टी20 वर्ल्ड चैंपियन टीम की कप्तानी इस समय सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में है. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया ने हाल ही में टी20 फॉर्मेट में खेले मुकाबलो में कमाल का प्रदरहन किया है.
ऐसे में सेलेक्शन कमेटी साल 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) के लिए अभी ही 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन कर सकती है. इन 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड में 5 घातक स्पिनरों को मौका दे सकते है. वहीं सेलेक्शन कमेटी एक बार फिर ईशान और गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को नज़रअंदाज़ भी करने का फैसला कर सकती है.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में सूर्या होंगे कप्तान
टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) की बात करें तो इस मेगा इवेंट में टीम इंडिया (Team India) की कमान इस उस मौके पर सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) के हाथों में ही हो सकती है. रोहित के टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद से लेकर अब तक टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में शानदार खेल का प्रदर्शन किया है. ऐसे में सेलेक्शन कमेटी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तान के रूप में चुन सकती है.
5 घातक स्पिनरों को मिल सकता है मौका
टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) का टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका में आयोजित होने वाला है. ऐसे में सेलेक्शन कमेटी उस इवेंट के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में स्पिन विकल्प के रूप में वरुण चक्रावर्थी, अक्षर पटेल,वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) , रवि बिश्नोई और रियान पराग (Riyan Parag) को शामिल कर सकती है.
ईशान- गायकवाड़ होंगे फिर नजरअंदाज
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के संभावित 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड को देखें तो उसमें ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ के शामिल होने के आसार काफी कम नजर आते है. रिपोर्ट्स की मानें तो सेलेक्शन कमेटी इन खिलाड़ियों को इतनी जल्दी टीम इंडिया के स्क्वॉड में कमबैक देने का विचार नहीं कर रही है.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का संभावित 15 सदस्यीय स्क्वॉड
अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्थी, वरुण चक्रावर्थी, रमनदीप सिंह, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज