Asia Cup: एशिया कप (Asia Cup) धीरे-धीरे अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहा है। ग्रुप ए से सुपर – 4 की तस्वीर साफ हो गई है। ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) ने सुपर- 4 में एंट्री कर ली है। ग्रुप ए से भारत को अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मैच कल खेलना है। टीम इंडिया (Team India) को ओमान के साथ 19 सितंबर को अबु धाबी में मैच खेलना है।
इसके बाद सुपर- 4 के मुकाबलों का आरंभ होगा। जिसके अब भारतीय टीम (Team India) सामने आ रही है। इस टीम में सूर्यकुमार यादव (Surya Kumara Yadav) भारत की कप्तानी संभालते दिखाई देंगे। वहीं शुभमन गिल, संजू सैमसन, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या भी टीम का हिस्सा होंगे।
सुपर- 4 में पहुंची भारत-पाकिस्तान
कल भारत बनाम ओमान मैच के बाद एशिया कप (Asia Cup) के सभी ग्रुप स्टेज मैचों का समापन हो जाएगा। उसके बाद से सुपर- 4 का आरंंभ हो जाएगा। सुपर- 4 का पहला मुकाबला ग्रुप बी की शीर्ष की दो टीमों के बीच खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले बता दें कि ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान ने सुपर- 4 में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारत और पाकिस्तान के बीच 21 सितंबर को सुपर- 4 का मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच से पहले ही भारत का स्क्वाड सामने आ रहा है। जिसमें सूर्यकुमार यादव भारत की कप्तानी करते दिखाई देंगे।
🚨 INDIA vs PAKISTAN IN SUPER 4 ON SEPTEMBER 21st, SUNDAY 🚨 pic.twitter.com/J9tzrFDcXE
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 17, 2025
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को है अपने बाप इंडिया से मिलने की इतनी जल्दी, PAK vs UAE मैच खत्म होते ही फैंस ने उड़ाया पाक टीम का मजाक
सुपर-4 मुकाबले में सूर्या होंगे भारत के कप्तान
भारत को सुपर- 4 का पहला मुकाबला 21 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। इन सुपर- 4 के महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम सामने आ गई है। इन मैच के लिए भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं होंगे। वर्तमान भारतीय टीम ही इस सुपर- 4 के मुकाबले में उतरेगी। जिसमें भारत की कमान सूर्यकुमार यादव संभालते दिखाई देंगे। सूर्या की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। सूर्या ने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को लगातार 2 ग्रुप स्टेज मैच में जीत दिलाई है।
इन खिलाड़ी होंगे टीम का हिस्सा
सूर्या के साथ एक बार फिर से शुभमन गिल उपकप्तानी करते दिखाई देंगे। इनके अलावा सुपर- 4 के मुकाबले में अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा भारतीय टीम का हिस्सा होंगे।
सुपर- 4 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम आई सामने
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।
FAQs
ग्रुप ए से किन 2 टीम ने सुपर- 4 में क्वालीफाई किया है?
भारत पाक के बीच सुपर- 4 का मुकाबला कब खेला जाएगा?
यह भी पढ़ें: SL vs AFG 11th Match Prediction in Hindi: संभावित स्कोर, विजेता टीम और पिच से लेकर प्लेइंग XI तक की पूरी जानकारी