Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

वर्ल्ड कप 2027 के लिए भारत का दल आया सामने, रोहित-विराट के बिना ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया

India's squad for World Cup 2027 revealed, 15-member team India will be like this without Rohit-Virat

Team India – आपको याद दिला दे ODI वर्ल्ड कप 2023 में फाइनल तक पहुंचने के बावजूद खिताब से चूकने वाली टीम इंडिया (Team India) अब अगले लक्ष्य—वर्ल्ड कप 2027 की तैयारी में जुट चुकी है। बता दे पिछली बार कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन 2027 का टूर्नामेंट भारतीय टीम के लिए एक नए युग की शुरुआत हो सकता है।

दरअसल, इस बार सबकी नजर उस टीम पर है जो रोहित-विराट के बिना मैदान में उतरेगी। क्यूंकि उम्र और संभावित रिटायरमेंट को देखते हुए ये माना जा रहा है कि दोनों दिग्गज खिलाड़ी इस बड़े टूर्नामेंट में नजर नहीं आएंगे। ऐसे में सवाल उठता है—बिना रोहित-विराट के कैसी दिखेगी टीम इंडिया (Team India)? तो आइये जानते है। 

गिल को कप्तानी सौंपी जा सकती है 

Team Indiaदरअसल, रोहित शर्मा (38) और विराट कोहली (36) की उम्र को देखते हुए संभावना है कि ये दोनों 2027 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके होंगे या चयन से बाहर हो सकते हैं। लिहाज़ा ऐसे में शुभमन गिल को टीम इंडिया (Team India) ODI की कप्तानी सौंपी जा सकती है।

Also Read – एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान! 7 बल्लेबाज, 3 ऑलराउंडर्स और 5 गेंदबाजों को मिला मौका

क्यूंकि युवा खिलाड़ी के रूप में गिल ने टेस्ट में पहले ही कप्तानी का अनुभव ले लिया है और ODI में भी वह निरंतर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा श्रेयस अय्यर को उप-कप्तान की जिम्मेदारी दी जा सकती है। क्यूंकि वह एक अनुभवी बल्लेबाज हैं और IPL व घरेलू क्रिकेट में अपनी कप्तानी का लोहा मनवा चुके हैं।

युवाओं को मिलेगा बड़ा मौका

इसके अलावा तिलक वर्मा को टीम इंडिया (Team India) में जगह मिल सकती है, जिन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड बनाया है। रिकॉर्ड के हिसाब से 5 शतक और 8 अर्धशतक के साथ उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है। और तो और नीतीश रेड्डी, जो गेंद और बल्ले दोनों से कमाल कर सकते हैं, एक उपयोगी हरफनमौला साबित हो सकते हैं। बता दे उन्होंने अब तक लिस्ट ए में 403 रन और 14 विकेट झटके हैं।

तेज गेंदबाजी और स्पिन विभाग

टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान बुमराह, सिराज और अर्शदीप के हाथों में हो सकती है।  जबकि स्पिन अटैक में कुलदीप, रवि बिश्नोई और वाशिंगटन सुंदर जैसी विविधता दिखाई दे सकती है। साथ ही रवींद्र जडेजा के अनुभव और ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम को संतुलन मिल सकता है। 

रोहित और कोहली की गैरहाजिरी एक युग का अंत और नए युग की शुरुआत होगी

साथ ही याद दिला दे वर्ल्ड कप 2027 के लिए टीम इंडिया (Team India) की तैयारी एक नई दिशा ले चुकी है। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों की गैरहाजिरी टीम इंडिया (Team India) के लिए एक युग का अंत और नए युग की शुरुआत होगी। साथ ही युवा खिलाड़ियों पर अब बड़ी जिम्मेदारी होगी कि वे अपनी छाप छोड़ें और भारत को फिर से विश्व विजेता बनाएं। यह टीम अनुभव और युवा जोश का मिश्रण होगी, जो भविष्य में टीम इंडिया (Team India) की ताकत बन सकती है।

World Cup 2027 के लिए टीम इंडिया (Team India) का संभावित स्क्वाड-

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) श्रेयस अय्यर (उप कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, वाशिंगटन सुंदर, अंशुल कंबोज और अर्शदीप सिंह।

नोट: वनडे वर्ल्ड कप 2027 के लिए अभी तक आधिकारिक स्क्वाड का ऐलान नहीं हुआ है। हमारे द्वारा बनाया गया दल संभावित है और भविष्य में इसमें बदलाव संभव हैं।

Also Read : WI vs PAK 1st ODI Match Preview in Hindi: आंकड़ों में इस टीम का पलड़ा भारी, जानें पिच, मौसम, प्लेइंग 11, लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी पूरी जानकारी

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!