एडिलेड टेस्ट (Adelaide Test): भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल की सबसे बड़ी सीरीज शुरू हो चुकी है जिसका पहला टेस्ट पर्थ में खेला गया है. टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराकर सीरीज का पहला मैच जीत लिया है. इसी जीत के साथ टीम इंडिया अब 5 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो चुकी है.
सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड में खेला जायेगा. एडिलेड में होने वाला दूसरा टेस्ट मैच, डे नाईट टेस्ट है जो कि पिंक बॉल से खेला जायेगा. इस मैच में भारतीय टीम में जीतने के बाद भी कई बदलाव देखने को मिल सकते है.
रोहित शर्मा की Adelaide Test में हो सकती है वापसी
आपको बात दें की, टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बने है जिसकी वजह से वो पहले टेस्ट के पहले ऑस्ट्रेलिया नहीं गए थे और टेस्ट मैच में वो हिस्सा नहीं ले सके थे, लेकिन अब रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया पहुँच चुके है और उन्होंने वहां पर प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है जिसके बाद वो दूसरे टेस्ट में खेलते हुए दिखेंगे. रोहित की वापसी के बाद वो ओपनिंग ही करेंगे जबकि पहले टेस्ट में ओपेनिंग में भेजे गए राहुल को अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी उन्हें अगले मैच में ओपनिंग करने का मौका नहीं मिल सकता है.
ध्रुव जुरेल Adelaide Test से हो सकते है ड्राप
वहीँ पर्थ टेस्ट में मौका मिलने वाले बल्लेबाज ध्रुव जुरेल का प्रदर्शन काफी ख़राब था जिसकी वजह से अब वो दूसरे टेस्ट मैच में टीम से ड्राप किये जा सकते है. जुरेल की जगह राहुल को नंबर 6 के स्थान पर मौका दिया जा सकता है. राहुल को टीम मैनेजमेंट ने कुछ समय पहले नंबर 6 का बल्लेबाज बताया था लेकिन पहले टेस्ट में रोहित की गैरमौजूदगी में राहुल को ओपनिंग करनी पड़ी थी लेकिन अब वो अपने नंबर 6 के स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए दिख सकते है.
शुभमन गिल Adelaide Test में कर सकते हैं वापसी
वही शुभमन गिल के भी एडिलेड टेस्ट के पहले फिट होने की संभावना जताई जा रही है. गिल अगर फिट हो जाते है तो वो टीम में देवदत्त पडिकल को रिप्लेस कर सकते है. देवदत्त ने पहले मैच में कुछ ख़ास प्रदर्शन भी नहीं किया था जिसकी वजह से भी गिल का टीम में आना जरुरी है.
एडिलेड टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन –
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, नितीश रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहममद सिराज, मोहममद शमी
Also Read: हाथ मलते रह गए जय शाह और IPL 2025 ऑक्शन में नाक के नीचे से अकेले 38 करोड़ ऐठ गए उनके 2 जिगरी दुश्मन