Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी में को लिए अब केवल एक महीने का वक्त शेष है। जिसके लिए अब सभी खिलाड़ी जोरो-शोरों से प्रदर्शन कर रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अलग-अलग रिपोर्ट्स आ रही है जिसमें कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा और शुभमन गिल इस टूर्नामेंट में ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं। साथ ही मीडिल ऑर्डर पर कई और दिग्गज खिलाड़ी खेलते दिखाई दे सकते हैं।
Champions Trophy के लिए ये खिलाड़ी करेंगे ओपन
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी दिग्गज और पूर्व खिलाड़ी अपनी टीमों का ऐलान कर रहे हैं। भारत के दिग्गज कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम का ऐलान किया है जिसमें उन्होंने रोहित शर्मा और शुभमन गिल को बतौर ओपनर बल्लेबाज के तौर पर रखा है। साथ ही संजय मांजरेकर ने अपनी टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ियों को भी मौका दिया है जिसका नाम सुन सभी हैरत में हैं। मांजरेकर ने सरफराज खान को टीम में मौका दिया है जबकि सरफराज टेस्ट फॉर्मेट के बल्लेबाज हैं। उन्होंने वनडे क्रिकेट में अभी तक डेब्यू भी नहीं किया है।
मिडिल ऑर्डर में इन बल्लेबाजों को सौंपी जिम्मेदारी
रोहित शर्मा और शुभमन गिल के अलावा संजय मांजरेकर ने नंबर 3 पर विराट कोहली को रखा है तो वहीं उन्होंने नंबर 4 पर विस्फोटक बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टीम रखा है। इसके अलवा नंबर 5 पर केएल राहुल बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलते दिखाई दे सकते हैं। इन खिलाड़ियों को अलावा मांजरेकर ने संजू सैमसन को विकेटकीपर के बैकअप के तौर पर रखा है। उन्होंने अपनी टीम में ऋषभ पंत को जगह नहीं दी है। जिससे सब हैरान हैं।
जायसवास को भी मिला मौका
संजय मांजरेकर ने युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी टीम में मौका दिया है। हालांकि उन्होंने जायसवाल को प्लेइंग में मौका नहीं दिया है, लेकिन जायसवाल संजय के स्क्वाड में रखा है। बता दें यसस्वी मौजूदा समय में बेहद शानदार फॉर्म में हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एकमात्र बल्लेबाज रहे जिन्होंने रन टीम के लिए रन बनाए।
संजय मांजरेकर की प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।
रिजर्व
संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, सरफराज खान।
यह भी पढ़ें: बुमराह-जडेजा को रखा गया बाहर, मुकेश कुमार की सरप्राइज एंट्री, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित