चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy): चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लेकर सुगबुगाहट अब तेज हो गयी है. कुछ देशों ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. जबकि बाकी सभी देश भी जल्द ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीमों का ऐलान कर देंगे.
टीम इंडिया पिछले 2 आईसीसी वाइट बॉल टूर्नामेंट में एक बार चैंपियन बनी है जबकि एक बार रनरअप रही है. इस बार भी भारतीय टीम पिछली बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मिली हार का बदला लेना चाहेगी. चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर एक्सपर्ट्स और फैंस ने अपनी प्लेइंग एलेवेन बनाना भी शुरू कर दिया है.
रोहित शर्मा होंगे Champions Trophy में कप्तान
स्पोर्ट्स की प्रसिद्ध वेबसाइट स्पोर्ट्सकीड़ा ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग एलेवेन बनायी है और उनका मानना है की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है. स्पोर्ट्सकीड़ा के अनुसार भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर सकते है. रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप जीता था और वाइट बॉल में उनकी फॉर्म काफी अच्छी है इसलिए चैंपियंस ट्रॉफी में वो ही टीम के कप्तान रहेंगे.
रोहित और गिल करेंगे ओपन
Here’s our pick for India’s Strongest XI for the Champions Trophy 2025! 🇮🇳💪
Do you agree with this lineup, or would you make some changes? 🤔👇#CricketTwitter pic.twitter.com/JoGI8TryGS
— Sportskeeda (@Sportskeeda) January 7, 2025
भारतीय टीम की तरफ से ओपनिंग की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और शुभमन गिल संभालेंगे. उन्होंने वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम को काफी अच्छी शुरुआत दिलाई थी. उसके बाद नंबर 3 पर उन्होंने विराट कोहली को चुना है. विराट की हालिया फॉर्म ख़राब है लेकिन वनडे उनका पसंदीदा फॉर्मेट भी है और उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में भी अच्छा प्रदर्शन किया था जिसकी वजह से उन्होंने नंबर 3 पर कोहली को लिया है.
मिडिल आर्डर की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर और केएल राहुल संभाल सकते है. उन दोनों ने वर्ल्ड कप में भी शानदार प्रदर्शन किया था और उनकी हालिया फॉर्म भी काफी अच्छी है. फिनिशर के रोल के लिए हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को चुना है. दोनों इस समय काफी अच्छी फॉर्म में चल रहे है और वो बल्ले के साथ गेंद से भी अहम भूमिका निभा सकते है. जबकि स्पिन गेंदबाज के रूप में कलदीप यादव को जगह दी गयी है.
बुमराह, शमी और सिराज की तिकड़ी संभालेगी तेज गेंदबाजी
जबकि तेज गेंदबाजी ग्रुप में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहममद शमी को शामिल किया है. इन तीनों ने वर्ल्ड कप में भी अच्छी गेंदबाजी की थी लेकिन उसके बाद शमी चोटिल हो गए थे लेकिन अब उन्होंने घरेलू क्रिकेट में फिट होने के बाद शानदार वापसी की है.
स्पोर्ट्सकीड़ा की चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहममद शमी.