न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए इतिहास की सबसे मजबूत 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! रोहित-कोहली से अश्विन-जडेजा तक शामिल 1

टीम इंडिया (Team India): भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के तहत न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस श्रृंखला के लिए टीम इंडिया (Team India) का मजबूत स्क्वाड चुना गया है और इसमें सभी सीनियर खिलाड़ी शामिल हैं.

कीवी टीम के खिलाफ इस सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं, जबकि विराट कोहली (Virat Kohli) से लेकर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) तक सभी लोगों को टीम में शामिल किया जा सकता है. ये सीरीज भारतीय टीम के लिए बहुत ही महत्तवपूर्ण होने वाली है.

Advertisment
Advertisment

BCCI चुन सकती है मजबूत स्क्वाड

न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए इतिहास की सबसे मजबूत 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! रोहित-कोहली से अश्विन-जडेजा तक शामिल 2

ब्लैककैप्स के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का मजबूत स्क्वाड भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) चुन सकता है. ऐसे में सभी सीनियर प्लेयर्स इस श्रृंखला में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. तीन मैचों की इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया अपना पूरा जोर लगा सकती है.

3 मैचों की इस सीरीज में रोहित-विराट से लेकर अश्विन और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को भी शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी गेंदबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं और भारत अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतर सकता है.

भारत के लिए महत्तवपूर्ण है ये सीरीज

दरअसल, भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से ये सीरीज बहुत ही अहम होने वाली है. अगर टीम इंडिया पाने घर पर बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब होता है, तो उनका फाइनल में पहुंचना लगभग तय हो जाएगा.

Advertisment
Advertisment

ऐसे में टीम इंडिया (Team India) इन दोनों टीमों के खिलाफ पाँचों मुकाबले जीतकर अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी. उन्हें इसी साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है और वहाँ पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. ऐसे में इस सीरीज से पहले ही भारत अंकतालिका में अपनी स्थिति को मजबूत करना चाहेगा.

बता दें कि इन दोनों टीमों के बीच ये सीरीज इसी साल अक्टूबर में खेली जाएगी. इस श्रृंखला की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी और पहला मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.

न्यूजीलैंड के खिलाफ इस प्रकार हो सकती है भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शुभमन गिल, सरफराज खान, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ अगस्त में होने वाले 3 ODI-3 T20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! अर्जुन समेत 5 युवा खिलाड़ियों का डेब्यू