INDIA: भारत (INDIA) की टी20 टीम अब एक्शन में आ गई है। भारत की टी20 टीम को 9 सितंबर से एशिया कप में शामिल होना है। जिसके लिए बीसीसीआई द्वारा टीम की भी घोषणा कर दी गई है। भारत को टी20 में चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है। यह टूर्नामेंट सभी टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है क्योंकि इस टूर्नामेंट के बाद ही अगले साल टी20 विश्व कप भी खेला जाना है। जिसके लिए भारतीय टीम अभी से ही तैयार है।
अब एशिया के दौरान ही साल 2026 तक के लिए भारत के लीडरशिप मेंबर्स के नाम सामने आ रहे हैं। अजीत अगरकर ने एशिया कप के दौरान ही यह साफ कर दिया है कि 2026 तक के लिए भारत की कमान किन 2 खिलाड़ियो के हाथ में रहेगी। तो आईए जानते हैं 2026 तक कौन होगा भारत का कप्तान-उपकप्तान-
Asia Cup के लिए हुए Team का ऐलान
लेख में आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि भारतीय टीम अब एक्शन मोड में है क्योंकि टीम को कुछ समय में ही एशिया कप (Asia Cup) खेलना है। पिछले सीजन की विजेता रही भारत (INDIA) इस सीजन भी चैंपियन बनने के इरादे से दुबई रवाना होगी। बीसीसीआई ने 19 सितंबर को एशिया कप के लिए भारत के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इस टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है। भारत इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से करेगा।
यह भी पढ़ें: 3 कारण क्यों ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले ही Rohit Sharma कर रहे संन्यास का ऐलान
साल 2026 के लिए INDIA के कप्तान का नाम आया सामना
अब यहां पर हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारत (INDIA) के मौजूदा टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि सूर्या ही अगले साल तक भारत के टी20 कप्तान बने रहेंगे। भारत उनकी कप्तानी में ही अगले साल होने वाला टी20 विश्व कप खेल सकता है।
सूर्या की कप्तानी में भारतीय टीम (TEAM INDIA) का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है जिस कारण बोर्ड उन्हें ही आगे कैरी ऑन करेगी। बता दें जब से सूर्या भारत के कप्तान बने हैं तब से भारत एक भी टी20 सीरीज में नहीं हारा है। उन्होंने 22 मैच में भारत का नेतृत्व किया है। जिसमें भारत को 17 मैच में जीत हासिल हुई है और महज 4 मुकाबले में हार का सामन करना पड़ा है।
BCCI गिल को बना सकती है उपकप्तान
दरअल मौजूदा समय में शुभमन गिल (Shubman Gill) भारत के सफेद गेंद क्रिकेट के उपकप्तान हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि वह ही अगले साल तक भारत के उपकप्तान बने रह सकते हैं। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि बीसीसीआई शुभमन गिल को टीम इंडिया के प्रबल नेता के रूप में निखारना चाहती है जिस कारण उन्हें तीनों ही प्रारूप के लीडरशिप मेंबर्स में रखा गया है। वह टेस्ट के कप्तान और टी20-वनडे के उपकप्तान। बीसीसीआई गिल को सीनियर खिलाड़ियों के बाद भारत के नेतृत्व के लिए तैयार कर रही है जिस कारण उन्हें अभी ही मौका दिया जा रहा है। इस कारण उन्हें एशिया कप में भी उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
FAQS