बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम का ऐलान, पंत-गिल-बुमराह-सिराज बाहर 1

बांग्लादेश: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 19 सितम्बर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है और इसके पहले मैच के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है.

तो वहीं अब टी-20 श्रृंखला को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, जहाँ पर हमें टीम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इस सीरीज से कई खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है और युवा प्लेयर्स को मौका दिया जा सकता है.

Advertisment
Advertisment

सूर्यकुमार यादव करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी

बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम का ऐलान, पंत-गिल-बुमराह-सिराज बाहर 2

बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) करते हुए नजर आ सकते हैं. हालाँकि, वे मौजूदा समय में चोटिल हैं और इसी वजह से दलीप ट्रॉफी 2024 में भी हिस्सा नहीं ले पाए.

चोट की वजह से सूर्या दलीप ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज तक उनके ठीक होने की उम्मीद है. हालाँकि, अब देखना होगा कि अगर सूर्या फिट नहीं होते हैं, तो उनके स्थान पर कौन सा खिलाड़ी टीम इंडिया की कप्तानी करेगा.

पंत, गिल सिराज और जसप्रीत बुमराह हो सकते हैं बाहर

दरअसल, ये सभी खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं और उन्हें आराम दिया जा सकता है. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं.

Advertisment
Advertisment

ऐसे में इन सभी प्लेयर्स को रेस्ट दिया जा सकता है ताकि वे आने वाले दौरों के लिए पूरी तरह से फिट रहें। तो वहीं इस सीरीज में पंत की जगह ईशान किशन को टी-20 टीम में शामिल किया जा सकता है और वे इस सीरीज के जरिए भारतीय टीम में भी वापसी कर सकते हैं.

बता दें कि दोनों टीमों के बीच इस श्रृंखला की शुरुआत 6 अक्टूबर से होगी और ये मैच ग्वालियर में खेला जाएगा. इस श्रृंखला के लिए टीम इंडिया का ऐलान BCCI जल्द ही कर सकती है और इसमें युवा खिलाड़ियों को मौका स दिया जा सकता है.

इस प्रकार हो सकती है भारतीय टीम

यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रियान पराग, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई.

यह भी पढ़ें: योगराज सिंह से भी खतरनाक निकले इस युवा खिलाड़ी के पापा, बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए एक भी दिन नहीं भेजा स्कूल, बना दिया अनपढ़