Boxing Day Test match

Boxing Day Test match: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के साथ अपना अगला टेस्ट मैच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे यानि 26 दिसंबर से खेला जाना है। दोनों टीमों ने सीरीज में 1-1 मुकाबले को अपने नाम किया है। ब्रिस्बेन में खेला गया मैच ड्रॉ था। सीरीज के बचे हुए दोनों मैच निर्णायक साबित होंगे। दोनों टीमें बचे हुए मैच के लिए अपना सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस देगी। आईए जानते हैं सीरीज के बचे हुए टेस्ट के लिए टीम इंडिया-

मोहम्मद शमी फिर नजरंदाज

Boxing Day Test match

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बचे हुए 2 टेस्ट मैच में भारतीय टीम को अपनी पूरी ताकत से खेलना होगा। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के ठीक होते ही खबर आ रही थी कि शमी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भर सकते हैं लेकिन अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई थी। कहा जा रहा था कि शमी को NCA की ओर से हरी झंडी मिलते ही वह ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे। लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है NCA ने अभी तक उन्हें पूरी तरह फिट घोषित नहीं किया है।

बीच सीरीज में अश्विन ने किया संन्यास का ऐलान

हालांकि सीरीज के बचे हुए टेस्ट के लिए टीम इंडिया में अभी तक कोई बदलाव नहीं हुआ है। अभी तक बीसीसीआई ने सीरीज के लिए के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। लेकिन इसी बीच टीम के स्टार ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की घोषणा कर दी है। उन्होंने गाबा टेस्ट के आखिरी दिन यानि मंगलवार को कप्तान रोहित के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने संन्यास का अचानक ऐलान कर सबको हैरान कर दिया।

बचे हुए टेस्ट के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी,वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा

यह भी पढ़ें: अंतिम 2 टेस्ट से शुभमन गिल की छुट्टी! सरफराज-जुरेल नहीं बल्कि ये तगड़ा बल्लेबाज करेगा रिप्लेस