India's team announced for T20 series against South Africa! Surprise entry of 5 players including Natarajan-Chakraborty

SA vs IND: इंडियन क्रिकेट टीम ने जून में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया था। फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को भारत के खिलाफ 7 रन से हार मिली थी। जबकि अब नवंबर 2024 में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाना है।

जहां साउथ अफ्रीका और इंडिया (SA vs IND) के बीच 4 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज की शुरुआत 8 नवंबर से होनी है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान बहुत जल्द बीसीसीआई कर सकती है। वहीं, इस सीरीज में कुछ खिलाड़ियों की सरप्राइज एंट्री हो सकती है।

Advertisment
Advertisment

सूर्या हो सकते हैं कप्तान

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम का ऐलान! नटराजन-चक्रवर्ती सहित 5 खिलाड़ियों की सरप्राइज एंट्री 1

भारतीय टीम ने अभी हाल ही में श्रीलंका के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली। जिसमें टीम इंडिया ने 3-0 से जीत हासिल की। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव ने की थी और उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन भी शानदार रहा था।

जबकि अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी सूर्या को ही टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। क्योंकि, रोहित शर्मा के बाद अब सूर्या टीम इंडिया के टी20 फॉर्मेट के नियमित कप्तान बन गए हैं। वहीं, टीम की उपकप्तानी शुभमन गिल को सौंपी जा सकती है।

नटराजन-चक्रवर्ती सहित 5 खिलाड़ियों की हो सकती है सरप्राइज एंट्री

साउथ अफ्रीका और इंडिया के बीच खेले जाने वाले 4 मैचों की टी20 सीरीज में भारत के 15 सदस्यीय टीम में कुछ खिलाड़ियों को वापसी हो सकती है। क्योंकि, कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो की अभी टीम इंडिया से बाहर चल रहें हैं लेकिन आईपीएल और घरेलु क्रिकेट में इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है।

Advertisment
Advertisment

जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि, तेज गेंदबाज टी नटराजन और स्पिनर गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती की टीम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में वापसी हो सकती है। वहीं, इसके अलावा 15 सदस्यीय स्क्वाड में दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल की वापसी हो सकती है।

अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभवित 15 सदस्यीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, टी नटराजन, युजवेंद्र चहल, वरूण चक्रवर्ती, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार।

Also Read: पहले टेस्ट मैच के लिए रोहित शर्मा ने बनाई टीम इंडिया की तगड़ी प्लेइंग इलेवन, पंत-कोहली की कराई वापसी, गिल की छुट्टी